How to Increase Mobile Battery Backup in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “मोबाइल बैटरी बैकअप बढाने का तरीके” बारे में। आज के समय में हम सबसे अधिक समय अपने स्मर्टफ़ोने के साथ बिताते हैं, लेकिन लगातार स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में बैटरी होना बहुत आवश्यक है। काफी बार हम सफर के लिए निकल जाते हैं और वहां पर फोन को चार्जिंग करने की व्यवस्था नहीं होती, या फिर हम ऐसी जगह घूमने चले जाते हैं जहां पर हम अपने मोबाइल फोन को चार्ज नहीं कर पाते। लेकिन इस सफर के बीच में अगर हमारे स्मार्टफोन की चार्जिंग समाप्त हो जाए, तो हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपके फोन का बैटरी बैकअप सही है ना हो तो पुरे दिन में हमे कई बार स्मार्टफोन को चार्ज करना पड़ता है। आज हम इस आर्टिकल में आपसे “मोबाइल बैटरी बैकअप बढाने के तरीको” के बारे में बात करने वाले है, तो आइये जानते है की कैसे आप अपने मोबाइल के बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं।
Sarkari Naukri Ke Liye Interview Tips सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स
ब्राइटनेस कम करना (Brightness Kam Karna)
आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए अपने स्मार्टफोन के ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं, अगर आप फोन को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को बिल्कुल कम रखें, ऐसा करने से आपकी बैटरी काफी कम खर्च होगी और आपके फोन का बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा।
Internet Data Saving Tips in Hindi: फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर कैसे बंद करे ऑटोप्ले बटन ?
वाईफाई और हॉटस्पॉट को ऑफ करना (Wi-Fi and Hotspot Ko Off Rakhna)
आप अपने स्मार्टफोन में वाईफाई और हॉटस्पॉट को बंद करके भी अपने फ़ोन के बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। का उपयोग तभी करें जब आपको ऐसी हो सकता है, ताकि कम से कम बैटरी का उपयोग हो। इस स्टेप से आपके फ़ोन का बैटरी बैकअप बढ़ सकता है। इसके अलावा आप अपने फोन में ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑफ कर सकते हैं।
बैकग्राउंड सॉफ्टवेर को बंद करना (Background Software Ko Band Karna)
आप अपने स्मार्टफोन में चल रहे बैकग्राउंड सॉफ्टवेर को बंद कर के भी अपनी बैटरी बैकअप को बढा सकते है। समय-समय पर अपने फोन में इंस्टॉल सभी एप्लीकेशन को अपडेट करते रहिए, और जो एप्लीकेशन बैकग्राउंड में वर्क करते हैं उन्हें बंद करदे ताकि बैटरी को बचाया जा सके।
पॉवर सेविंग मोड ऑन करके (Power Saving Mode On Karke)
आप अपने स्मार्टफोन में का बैटरी बैकअप पावर सेविंग मोड ऑन करके भी बैटरी सेव कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको अपने समर्पण की सेटिंग में जाकर माय डिवाइस पर क्लिक करना है जहां पर आपको पावर सेविंग मोड On और off देखने को मिलेगा, जिसे आपको On करना होगा।
Motorcycle Safety Tips for New Riders बाइक चलाते समय याद रखें ये बातें, हमेशा रहेंगे सेफ
स्क्रीन टाइमआउट (Screen TimeOut)
अपने स्मार्टफोन का स्क्रीन टाइमआउट 15 Second से 30 Second रखना चाहिए, ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बढ़ता है और सिक्यूरिटी की दृष्टी से भी सही होता है। अगर आपको नहीं मालूम यह कैसे करना है तो आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है, उसके बाद आपको डिस्प्ले का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर आप को क्लिक करके स्क्रीन टाइमआउट को सेट करना है।
मोबाइल को ओवर चार्ज करने से बचे Mobile Ko Over Charge Karne Se Bache
आप आप स्मार्टफोन को कभी भी ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए, हमेशा अपने स्मार्टफोन की चार्जिंग को 20% से 80% के बीच में रखना चाहिए। कभी भी रात के समय में अपने स्मार्टफोन के चार्जिंग पर नहीं लगाना चाइये।
ऐप ऑप्टमाईजेसन App Optimization
आप App Optimization करके भी अपनी बैटरी की लाइफ और बैकअप पॉवर को बढ़ा सकते है. इसके लिए आप को Settings → More → Battery → Details → On में जाकर सेटिंग्स को ऑन करना होता है।
Home Health Tips: आपको भी भूख कम लगती है ? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के बीच शेयर करें ताकि वह भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकें। इसी प्रकार की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
WhatsApp Tips and Tricks in Hindi: कैसे करे WhatsApp ग्रुप को मैनेज