Home टेक Microsoft Xbox Series X & Series S Review in Hindi: प्राइस इन...

Microsoft Xbox Series X & Series S Review in Hindi: प्राइस इन इंडिया स्पेसिफिकेशन्स फ़ीचर्स

Microsoft Xbox Series X & Series S Review in Hindi Price in India specifications: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट क्सबोक्स सीरीज़ अक्स और सीरीज़ अस के हिंदी रिव्यु के बारे में। आपको बता दे की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन Xbox गेम कंसोल की कीमत रिलीज़ डेट स्पेसिफिकेशन्स इत्यादि जानकारी का एलान कर दिया है। 10 नवंबर 2020 को Microsoft के Xbox Series X सीरीज को लांच किया जा रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत भारत में 49,990 रुपये रखी गई। कंपनी ने दावा किया है की यह विश्व का सबसे पावरफुल कंसोल है, जिसे आज लांच किया जा रहा है। जो 4K ग्राफिक्स और सॉलिड स्टेट ड्राइव फीचर के साथ आपको मिलने वाला है। बताया जा रहा है की इस वीडियो गेम हार्डवेयर पिछले वाले के मुकाबले काफी फ़ास्ट होने वाला है।

Microsoft कंपनी ने डेवलप किया दुनिया का पांचवां सबसे सुपर फ़ास्ट कम्पुयटर

Microsoft Xbox Series X & Series S Review in Hindi Price in India Specifications Features RAM Internal Storage Launch Date, Sony Corp PlayStation 5 Vs Microsoft Xbox Series X & S
Microsoft Xbox Series X and Series S Review in Hindi

Xbox Series S की भी होगी लॉन्चिंग

Microsoft कंपनी की और से Xbox Series X के साथ साथ Xbox Series S का भी ऐलान किया है, जिसकी कीमत भारत में 34,990 रुपये होने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अपने इन दोनों कंसोल को भारत में 10 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल मार्किट में इसे प्री-आर्डर के लिए 22 सितंबर को शुरू किया जायेगा, आप इस दिन प्री-आर्डर कर सकते है। Xbox Series X और Series S कंसोल की कीमत का खुलासा Xbox India पेज पर किया गया है।

Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस

Sony PlayStation 5 से होगी टक्कर

अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की Microsoft कंपनी का ग्लोबल मार्किट में सबसे बड़ा गेमिंग कंप्टीटर Sony Corp है, तो कम्पनी के लिए सोनी को टक्क्र देना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सोनी कंपनी जल्द ही मार्किट में PlayStation 5 लांच करने वाली है, लेकिन अभी तक कंपनी की और से कीमत और रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।Microsoft कंपनी कॉम्पिटिशन कितना अधिक होने वाला है, इस बात का अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की Sony ने अपने पिछले PlayStation 4 की 110 मिलियन से ज्यादा यूनिट को सेल किया था।

Microsoft Xbox Series X स्पेसिफिकेशन्स

Microsoft कंपनी द्वारा लांच किया जा रहा Xbox Series X में 4K रेजोल्यूशन पर 60fps से लेकर 120fps का सपोर्ट मिलने वाला है। वही डिस्क 4K UHD Blue-ray के साथ आएगी। Xbox Series X कंसोल में सीपीयू के तौर पर Custom 8-core AMD Zen 2 CPU @ 3.8GHz (3.6GHz with SMT) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा आपको इसमे 16GB रैम और 1TB का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। अधिक जानकारी के लिए आप कम्पनी की ओफ्फिसल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Google Meet Latest Update: अब नहीं जुड़ सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनजान लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here