Home टेक Google Meet Latest Update: अब नहीं जुड़ सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनजान...

Google Meet Latest Update: अब नहीं जुड़ सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनजान लोग

Google Meet Latest Update: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं गूगल मीट लेटेस्ट फीचर के बारे में, गूगल ने अपने मीट प्लेटफार्म पर वीडियो कॉलिंग के लिए एक लेटेस्ट अपडेट लॉन्च किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर वह फीचर है जो आपको Zoom समेत अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन में नहीं देखने को मिलेगा। गूगल मीट की ओर से जानकारी दी गई है कि  Google Meet अपने एजुकेशन कस्टमर्स के लिए यह फीचर लेकर आये है। जैसा की आप सभी को मालूम है कोरोनावायरस महामारी के कारण सब जगह लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते सभी शिक्षण संस्थानें, स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सभी शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों की किसी ना किसी ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ले रही है। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज के लिए Google Meet, Zoom, Microsoft Team, Jio Meet इत्यादि का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन मीटिंग कॉन्फ्रेंस अक्सर देखा गया है की अजनबी लोग ज्वाइन हो जाते है, इसी समस्या को ध्यान में रखते है Google Meet यह अपडेट लांच किया है, जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार में बताएंगे।

Google Pay India Help to India Small Business: छोटे व्यापारियों मिलेगा लॉन

Google Meet Latest Update Unknown People Will Not Join Video Conferencing Now, Google Meet के लेटेस्ट अपडेट के आने के बाद अब नहीं जुड़ सकेंगे अनजान लोग, गूगल मीट
Google Meet Latest Update

Google Meet की सहायता से ऑनलाइन क्लासेस ली जाती रही है, जिसके लिए आपको Google अकाउंट में लॉग-इन करके मीटिंग ज्वॉइन करना होता है। लेकिन अब केवल एजुकेशन G Suite लाइसेंस वाले यूजर्स को Google Meet में ये फीचर मिलेगा। इस फीचर के पूरी तरह से रोल आउट होने में तकरीबन 15 से 30 दिनों का समय लग सकता है। काफी लंबे समय से यह दिक्कत सामने आ रही है कि अजनबी लोग जुड़ जाते थे। इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस प्लेटफार्म में सुधार किया है।

GOOGLE Full Form गूगल की फुल फॉर्म क्या है और Google क्या है ?

उम्मीद की जा रही है कि गूगल के इस फैसले के बाद Zoom, Microsoft Team, Jio Meet इत्यादि भी अपने प्लेटफार्म पर इस फीचर को अपडेट करेंगे और इस प्रकार की समस्या से यूजर्स को ईजाद दिलवाएंगे। दोस्तों हम आपसे जानना चाहेंगे की आप इस समय मीटिंग और एजुकेशन के लिए कौन सा प्लेटफार्म यूज कर रहे हैं ? कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं, और इसी प्रकार की एक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी भाषा में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Google Voice Payment Update: अब आप बोल कर सकेंगे पेमेंट, कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here