Home टेक Lava Launched Worlds First Customized Phone in India “Review in Hindi” –...

Lava Launched Worlds First Customized Phone in India “Review in Hindi” – लावा कंपनी 4 जबरदस्त फोन किए लॉन्च !


हेलो दोस्तो आपका एक बार फिर स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट Dekh News पर, आज हम बात करने वाले हैं “Lava launched worlds first customized phone” के बारे में, भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारत में विश्व का पहला कस्टमाइज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ग्राहक यानि आप इस स्मार्टफोन को अपनी जरूरत अनुसार कस्टमाइज यानी डिजाइन करवा सकते है। लावा कंपनी ने Z सीरीज के तहत 4  जबरदस्त स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Lava Z1, LavaZ2, Lava Z4 और Lava Z6 हैं।  लावा के स्मार्टफोनो की सीधी टक्कर चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी से होने वाली है। आगे हम आपको इन स्मार्टफोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Lava launched the worlds first customized phone in India review in hindi including lava Z1 Lava Z2 Lava Z3 and Lava Z4 starting price Rs 5499 with Specification & Features

लावा के नए स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी ?

Lava Z1 स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, इसकी कीमत भारत में 5,499 रुपये  रखी गई है। Lava Z4 स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, इसकी कीमत भारत में कंपनी ने 8,999 रुपये  घोषित की है। वही 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन Lava Z2 की कीमत भारत में  6,999 रुपये रखी गई है। Lava Z1 स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये है, जिसमे आपको 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।  Lava Z6 स्मार्टफोन की किमार्त 9,999 रुपये है, जिसमे आपको 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। लावा कंपनी के यह सभी स्मार्टफोन 11 जनवरी 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

Lava Z1 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स

Lava Z1  स्मार्टफोन में आपको 5 इंच डिस्प्ले मिलती है, जो 720p रेजोल्यूशन के साथ मार्किट में आयेगा। इस स्मार्टफोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन  मिल रहा है। फोन में octa-core MediaTek Helio A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।  फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 5MP रियर मिलता है, और  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है, अंधेरे में फोटो खींचने के लिए फ्लैशलाइट भी आपको इसमें मिलती है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 3100mAh की बैटरी  कंपनी की ओर से मिलने वाली हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अमेजॉन इंडिया पर विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here