Home टेक Flix by Beetel First Bluetooth Speaker Tripper Review in Hindi – Tripper...

Flix by Beetel First Bluetooth Speaker Tripper Review in Hindi – Tripper स्पीकर की कीमत, स्पेसिफिकेशन और बैटरी की जानकारी जाने।

हेलो दोस्तों नमस्कार, आजम बात करने वाले हैं Flix by Beetel का पहला ब्लूटूथ स्पीकर Tripper  के बारे में, मेक इन इंडिया स्मार्ट एक्सेसरीज ब्रांड फ्लिक्स बाई बीटल (Flix by Beetal) ने भारतीय मार्केट में अपना पहला ब्लूटुथ स्पीकर ट्रिपर (Tripper) को लॉन्च कर दिया है।Tripper ब्लूटूथ स्पीकर को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर दोनों जगह से खरीद सकते हैं, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर ब्लूटूथ स्पीकर को उपलब्ध करा दिया गया है। इस ब्लूटूथ की कीमत 4199 रुपये  रखी गई है। इसमें 31W का पावरफुल स्पीकर दिया गया है। इसमें कुल 3 स्पीकर्स दिये गये हैं।  आगे हम आपको इस स्पीकर के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को आज तक पढ़े।

Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price: वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो हज़ार रुपये है !

Flix by Beetel Launched First Bluetooth Speaker Tripper in India Review in Hindi Know about the features in Price, India, Specification, Battery, Connectivity and more.

स्पीकर में मिलती है रफ एंड टफ बॉडी

इस स्पीकर के खास फीचर की बात करें तो टीडब्ल्यूएस फीचर यूजर्स को वारयलेस ढंग से अपने डिवाइसेज को स्पीकर से कनेक्ट करने की इजाजत देता है। एक ही समय पर आप 2 (1+1) स्पीकर्स कनेक्ट कर ट्रिपर यूजर्स के गीत-संगीत और ऑडियो सुनने के अनुभव को और भी मजेदार बना देता है।  फोन पानी पर गिरे या जमीन पर गिरे यह पूरी तरह से सुरक्षित होने वाला है, ब्लूटूथ स्पीकर को वाटरप्रूफ बनाया गया है साथ ही साथ शोकप्रूफ भी बनाया गया है।

यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए बिल्ड क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया गया है , साथ ही साथ डिजाइन के मामले में भी यह ब्लूटूथ स्पीकर काफी आगे है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह ब्लूटूथ स्पीकर 4199 पे कीमत पर काफी किफायती सौदा होने वाला है, जो फीचर्स आपको इस स्पीकर में मिल रहे हैं वह शायद किसी अन्य स्पीकर में मिलते हैं।Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price: वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो हज़ार रुपये है !

Flix by Beetel Bluetooth Speaker Tripper Battery

Flix by Beetel कंपनी के ब्लूटूथ स्पीकर Tripper की बैटरी की बात करें तो, इसमें आपको 2200mAh बैटरी की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज होने के बाद तकरीबन 12 घंटे का बैटरी बैकअप आपको देता है। चलिए बात कर लेते इसकी कनेक्टिविटी के बारे में समें कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन, ब्लूटुथ और एयूएक्स दिये गये हैं। ब्लूटूथ के माध्यम से इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप 20 फीट की दूरी से कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आप इस ब्लूटूथ के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप अमेजॉन इंडिया पर विजिट कर सकते हैं। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Best Wireless Speaker Under Rs 2000 Price: वायरलेस स्पीकर जिनकी कीमत दो हज़ार रुपये है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here