Home टेक Xiaomi Mi Box 4K और Mi True Wireless Earphones 2 कीमत और...

Xiaomi Mi Box 4K और Mi True Wireless Earphones 2 कीमत और फीचर्स के बारे में जाने

Xiaomi Mi Box 4K और Mi True Wireless Earphones 2 Review in Hindi: Xiaomi कंपनी ने भारतीय बाजार में यूट्यूब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से अपने कुछ प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। जैसा कि हमने आपको सुबह बताया था की कंपनी इस ऑनलाइन स्ट्रीम में सपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 10 5G को भारत में लॉन्च करेगी, इस स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा का कंपनी ने इस ऑनलाइन स्ट्रीम में फोन के अलावा दो और डिवाइस लांच किए है, पहला Mi Box 4K और दूसरा Mi True Wireless Earphones 2 . आगे हम आपको इन दोनों डिवाइस के बारे में जानकारी देंगे और और इनकी कीमत भारत में क्या होने वाली है ? यह भी बताएंगे जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन आज होगा भारत में लांच, देखे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम

Xiaomi Mi Box 4K and Mi True Wireless Earphones 2 Review in Hindi Sale Price in India Features Specification Battery Backup Buying Website जानें कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Mi Box 4K की कीमत और फीचर्स

Xiaomi Mi Box 4K की कीमत भारत में ₹4000 होने वाली है, इस डिवाइस को 10 मई से दोपहर 12:00 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से भी खरीद सकते हैं। Xiaomi Mi Box 4K के फीचर्स  की बात करें तो यह एंड्राइड टीवी 9.0 को सपोर्ट करता ​है।  इसमें Chromecast ​इन-बिल्ट और Google Assistant  जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। इसमें आपको 5000 से अधिक गेम्स और एप्लीकेशन मिलने वाले, और यह डिवाइसHD, Full HD and Ultra HD को सपोर्ट करता है।

Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप

Mi True Wireless Earphones 2 की कीमत

Mi True Wireless Earphones 2 भारत में कीमत 4499 होने वाली है, लेकिन अभी फिलहाल कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत इसे  3,999 रुपये में उपलब्ध कराएगी। इस ऑफर का लाभ आप 12 मई से 17 मई तक उठा सकते हैं। अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे mi.com, Mi Home और Amazon India से खरीद सकते हैं। Xiaomi कंपनी का दावा है कि इस एयर फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 4 घंटे तक कंटिन्यू इस्तेमाल कर सकते हैं, वही स्टैंड बाय पर यह 14 दिन का बैटरी बैकअप देता है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। टेक्न्यूज जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Xiaomi Mi 10 Youth Edition Smartphone Review in Hindi: चीन में लांच करने से पहले किये गए यह बदलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here