Home टेक JioBook Laptop Review in Hindi | कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, स्टोरेज, प्रोसेसर...

JioBook Laptop Review in Hindi | कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, बैटरी, स्टोरेज, प्रोसेसर इत्यादि जानकारी?

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जियो बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) के बारे में, जिओ कंपनी में हिंदुस्तान में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम JioBook रखा गया है। आज हम इस लैपटॉप का रिव्यू करने वाले हैं, जाने की गैस की कीमत क्या है, कौन-कौन सी फीचर्स इसमें आपको मिलने वाले हैं, स्पेसिफिकेशन क्या होगी, प्रोसेसर कौन सा होगा, बैटरी बैकअप क्या होगा और भी कई सवालों के जवाब आज हम इस लेख में जानने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Jio Ka Full Form kya hai ? JIO का फुल फॉर्म क्या है।

JioBook Laptop Review in Hindi | JioBook Price, Specifications, Features, Battery, Storage, Processor, Colors Option, Screen Size, Os Version More Details in Hindi

JioBook Laptop Review in Hindi

JioBook Price – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) की कीमत सरकारी वेबसाइट गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस GeM पर  19,500 रुपये रखी गई है। जिओ कंपनी में अभी आपने इस लैपटॉप को केवल एक कलर वेरियंट में लॉन्च किया है जो कि ब्लू है। अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल आउटलेट्स में ऑफलाइन भी बेचा जाएगा या नहीं।

JioBook Screen

जियो बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) में आपको मेटेलिक हिंज के साथ ABS प्लास्टिक चेसिस डिजाइन मिलता है। 11.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। एक नॉन-टच एंटी-ग्लेयर टीएन पैनल है जिसमें सभी तरफ बेहतरीन बेज़ेल्स हैं।

JioBook Processor

जियो बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया उसकी बात करें तो, इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिल जाता है। 2GHz बेस फ़्रीक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। यही नहीं इसमें आपको सिम कार्ड ट्रे मिलती है, इसमें आप 4G इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

JioBook Battery & RAM

जियो बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) में आपको 2GB LPDDR4X रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज  मिलती है, इसके RAM की क्लॉक्ड स्पीड 1866Mhz है। इस लैपटॉप की स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से भी बढ़ा सकते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको  एक 55.1-60AH बैटरी मिल जाती हैं, जिसका बैटरी बैकअप 6 से 8 घंटे तक का है।

JioBook Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए जियो बुक लैपटॉप (JioBook Laptop) में डिस्प्ले के ऊपर एक एचडी रिज़ॉल्यूशन वेब कैमरा  इंटीग्रेट किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि JioBook अपने ही JioOS पर काम करता है। आप इस लैपटॉप को खरीदने वाले है या फिर नहीं कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

How to Download Games in Jio Phone | जिओ फोन में वीडियो गेम कैसे Install करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here