How to Download Games in Jio Phone | जिओ फोन में वीडियो गेम कैसे Install करें: देश हो या विदेश फोन चलने वाले यूजर सबसे पहले फोन में गेम के फीचर को देखते है और हर कोई फोन में गेम खेलना पसंद करता है फिर चाहे उसका फोन कीपैड हो या एंड्राइड मोबाइल। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है की जियो के फोन में आप गेम कैसे खेल सकते है। जिओ ने काम कीमत पर कई फोन लॉन्च किए है जिनमें से कुछ कीपैड मोबाइल है तो कई टच स्क्रीन वाले फोन। जिओ के सभी मोबाइल फोन में गेम खेली जा सकती है। हाउ टू डाउनलोड वीडियो गेम इन जियो फोन? इस सवाल का जवाब आपको नीचे इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
How to Download Games in Jio Phone
आजकल मोबाइल फोन में गेम्स खेलना सभी को पसंद है और जब भी हम सभी फ्री होते है या फिर लंबी यात्रा कर रहे होते है तो गेम खेलकर ही समय व्यतीत करते है। Subway Surfer, Angry Birds, Clash of Clans (COC), Pokemon Go, Angry Birds, Fruit Ninja व Candy Crush इन सभी वीडियो गेम्स के अधिकतर लोग दीवाने है। इन सभी गेम्स को आप अपने जिओ फोन में चला सकते है वो भी फ्री में। जिओ फोन में वीडियो गेम फ्री में डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को अपनाना होगा। jio free games व jio new game को अपने फोन में आज ही डाउनलोड व इनस्टॉल कर इनका लुत्फ़ उठाएं। वीडियो गेम्स को जिओ फोन में डाउनलोड करने ककी ट्रिक नीचे दी गए है जिसे फॉलो कर सकते है।
Jio games in jio phone
Games for jio phone keypad
आपको बता दें की Jio फ़ोन Kai OS पर आधारित है। जिसे फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है| यह पूरी तरह से जावा प्लेटफार्म पर बेस्ड है| साधारण भाषा में कहे तो आप जिओ के मोबाइल पर बिना किसी परेशानी के गेम्स खेल सकते हैं जो की FREE NEW LATEST games हैं FOR KIDS, GIRLS, BOYS.
Vivo V17 Launch Live Streaming: भारत में Vivo V17 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Jio games free download
– सबसे पहले अपने जियो फोन के मोबाइल डेटा यानि इंटरनेट को को चालू करें।
– इसके बाद Firefox App Store को marketplace.firefox.com की मदद से डाउनलोड करें और इसको install कर लें।
– Installation के पूरा होने के बाद आपको Firefox App Store ओपन करना होगा, जो जिओ फोन को सपोर्ट करता है|
– अब यहाँ पर अपने आपको register करें।
– Registration Page पर आपको अपनी email id, Password, और अपनी age दर्ज कर register करना होगा।
– ‘Marketplace’ आपकी ईमेल आईडी पर verification link भेजेगा।
– verification लिंक पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई करें।
– अब आप marketplace पर sign in कर सकते हैं।
– इसमें आप अलग-अलग एप्लीकेशन और गेम का विशाल कलेक्शन डाउनलोड कर सकते हैं| यह Google Play Store या ऐप स्टोर जैसे ही काम करता है|
– ऐप स्टोर को खोलने के बाद आपको बस गेम को search करना होगा|
– यहाँ से आप अपनी मनपसंद गेम को डाउनलोड कर खेल सकते हैं|
वीडियो गेम्स के शौकीन तो हर उम्र के लोग है। हर मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ गेम फ्री में देती है यानि जिन्हें डाउनलोड या इनस्टॉल करना बिल्कुल फ्री है। आज हम आपको बताने जा रहे है जिओ कंपनी जिओ फोन चलाने वाले लोगों को कई ऐसी वीडियो गेम्स है जिन्हे मुफ्त में दे रही है।