Home टेक Jio Launches Rs 398 Plan with 14 OTT Apps on JioTV Premium:...

Jio Launches Rs 398 Plan with 14 OTT Apps on JioTV Premium: रिलायंस जियो का धमाकेदार लॉन्च: 398 रुपये के प्लान में 14 OTT ऐप्स, इनमें से एक है Prime Video!

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी अपने फोन के रिचार्ज के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्लान फ्री में पाना चाहते हैं, तो आज की जानकारी आपके लिए बेहद खास होने वाली है। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की रिलायंस जिओ ने तीन नए प्रीपेड प्लान मार्केट में लॉन्च किये है। जिसकी शुरुआत 398 रुपये से होती है, 1198 रुपये और 4498 रुपये  वाले दो अन्य प्लान है। आपको बता दे की इन प्लांट्स के तहत आपको JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलने वाला है, JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ, यूजर्स 14 ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं।

Rajasthan Bus Rape Case News: यात्रियों से भरी बस में 19 साल की दलित युक्ति के साथ कंडक्टर और ड्राइवर ने करा दुष्कर्म

Jio Launches Rs 398 Plan with 14 OTT Apps on JioTV Premium Details in Hindi | JioTV Premium Bundled Prepaid Plans | Reliance Jio ने लॉन्च किया 398 रुपये वाला Plan! Prime Video सहित मिलेंगे 14 OTT ऐप्स

Jio Launches Rs 398 Plan with 14 OTT Apps on JioTV Premium

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिओ कंपनी ने पहली बार जियो टीवी प्रीमियम को पेश किया है, इससे पहले जिओटीवी फ्री हुआ करता था। जिसको प्रीपेड और पोस्टपेड फोन प्लान वाले यूजर्स के लिए बंडल किया था। इन सभी प्लान को 15 दिसंबर 2023 से सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Pakistan 3 Child Murder Case News: पाकिस्तान में एक दरिंदे ने बच्चों को मारा, काटा और फिर पका कर खा गया

398 रुपये के प्लान में 14 OTT ऐप्स, इनमें से एक है Prime Video!

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिओ टीवी प्रीमियर के अंदर आपको JioCinema प्रीमियम, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Prime Video (मोबाइल), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNxt, Planet Marathi, Chaupal, EpicOn और Kanchha Lannka मिलने वाले है।

जिओटीवी प्रीमियर का इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल नंबर से साइन इन करना होगा, लेकिन उससे पहले आपको 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये इन तीनों प्लांस में से एक प्लान का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद आप जिओटीवी प्रीमियर में लॉगिन कर सकेंगे और 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट का लुफ्त उठा सकेंगे।

JioTV Premium Bundled Prepaid Plans

तो चले विस्तार में जान लेते कि प्लेन में आपको कितने दिन का रिचार्ज और क्या डाटा और क्या एसएमएस मिलने वाले हैं? आपको बता दे की 398 रुपये का प्लान 28 दिनों के लिए आपको रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन प्रदान करता है इसके अलावा जिओटीवी प्रीमियर में 12 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं केवल 28 दिनों के लिए।

1198 रुपये का प्लान आपको 84 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन प्रदान करता है। इसके अलावा, आपको JioTV प्रीमियम (14 ओटीटी) का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

4498 रुपये का प्लान आपको 365 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, JioTV प्रीमियम (14 ओटीटी), प्राथमिकता वाली ग्राहक सेवा, और JioCinema प्रीमियम कूपन प्रदान करता है।

Social Media Influencer Priya Singh News: बड़े अधिकारी का बिगड़ैल बेटा! पहले गर्लफ्रेंड को पीटा… फिर SUV से कुचला, दोस्तों के साथ मिलकर किया ‘कांड’..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here