Home टेक Jio 5 Cheapest Recharge Plans Details: जियो के 5 सबसे सस्ते रीचार्ज...

Jio 5 Cheapest Recharge Plans Details: जियो के 5 सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान; डेली डाटा के फ्री कॉलिंग और ढेरों फायदे

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जियो के 5 सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान (Jio 5 Cheapest Recharge Plans) के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो का भारतीय मार्केट में सबसे बड़ा यूजरबेस  मौजूद है, इसी के साथ 5G रोलआउट भी काफी तेज़ी से हो रहा है। हालांकि अभी भी लाखो यूजर ऐसे है जो 4G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिनकी मोबाइल डाटा से जुड़ी जरूरतें भी बहुत ज्यादा नहीं हैं।अगर आपको 1GB या 1.5GB तक डेली डाटा की काफी है, तो आप कंपनी के सस्ते रीचार्ज प्लान्स में से कोई चुन सकते हैं। हम आपके लिए जियो के सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं।

Jio Bharat V2 Phone Review: Jio लाया 999 रुपये का 4G फोन, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

Jio 5 Cheapest Recharge Plans Details in Hindi | Jio's 5 Cheapest Recharge Plans; Free Calling, 100 SMS, 5G Data and Many Benefits of Daily Data | जियो के 5 सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान

Jio 5 Cheapest Recharge Plans Details

149 Rs. 1GB Data 20 Days, 100 SMS: आपकी जानकारी के लिए बता दे की JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान 149 रुपये का है, जिसमें आपको 20 दिनों की वैलिडिटी प्रदान होती है। इस प्लान में आपको रोजाना 1GB डाटा मिलता है, और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोजाना आपको 100 SMS मिलते है। अगर आप इस प्लान का चयन करना चाहते है तो आप इसे JioTV, JioCinema और JioCloud पर भी देख सकते है।

Jio Cinema Free Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर इन 6 सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज़ को मुफ्त में देख सकते है?

179 Rs. 1GB Data 24 Days, 100 SMS: जिओ कंपनी के दूसरे सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो सब्सक्राइबर्स को 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और रोज़ 1GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS भेजने का विकल्प भी होता है। इसे यूजर्स JioTV, JioCinema, और JioCloud ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।

209 Rs. 1GB Data 28 Days, 100 SMS: इस लिस्ट के तीसरे प्लान की बात करें तो उसमें आपको पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी होती है और रोज़ 1GB डेटा दिया जाता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ रोज़ 100 SMS भी इसमें शामिल होते हैं। साथ ही, सब्सक्राइबर्स JioTV, JioCinema, और JioCloud ऐप्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

Jio Electric Scooter Review: जिओ कंपनी लॉन्च कर सकती है ₹17000 कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे फीचर्स, स्पीड, रेंज इत्यादि जानकारी!

199 Rs. 1.5GB Data 23 Days, 100 SMS: 199 रुपये के प्लान में आपको 1.5GB डेटा रोज़ मिलता है जो की सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज़ 1.5GB डेटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS शामिल होते हैं। इस प्लान के साथ आपको जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema, और JioCloud) तक का एक्सेस भी मिलता है।

239 Rs. 1.5GB Data 28 Days, 100 SMS: इस सूचि का पांचवा प्लान 239 रुपये का है, यह एकमात्र प्लान है जो अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और यहां रोज़ 1.5GB डेटा मिलता है। साथ ही, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ 100 SMS भी शामिल हैं। इस प्लान के साथ आपको JioTV, JioCinema, और JioCloud ऐप्स का एक्सेस भी वैलिडिटी पीरियड के दौरान मिलता है।

उम्मीद करते हैं कि आपको जियो के 5 सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान (Jio 5 Cheapest Recharge Plans) पर दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, आप अपने बजट और अपने इस्तेमाल के अनुसार किसी भी प्लान का चयन कर सकते है। बेस्ट ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Jiocinema Subscription Plan Details: JioCinema का सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च, 1 प्लान को 4 लोग कर सकेंगे इस्तेमाल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here