Home टेक Jio Bharat V2 Phone Review: Jio लाया 999 रुपये का 4G फोन,...

Jio Bharat V2 Phone Review: Jio लाया 999 रुपये का 4G फोन, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन!

नमस्कार दोस्तों, Reliance Jio ने हिंदू राष्ट्र (भारत) में सस्ता 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ फोन लॉन्च कर दिया है, जिसने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन की कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई। जिओ कंपनी ने दावा किया है कि ‘जियो भारत V2’ फ़ोन के दम पर कंपनी 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक पहुंच जाएगी।  999 रुपये के इस फोन का मंथली प्लान भी सबसे सस्ता है। ग्राहकों को 28 दिनों का प्लेन  केवल 123 रुपये में मिलने वाला है, साथ ही 14 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है, अगर आप साल भर का प्लान लेते हैं तो यह प्लान आपको 1234 रुपये का मिलने वाला है।

इसे भी पढ़े: Jio Cinema Free Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर इन 6 सस्पेंस और थ्रिलर वेब सीरीज़ को मुफ्त में देख सकते है?

Jio Bharat V2 Phone Review | Jio brought 4G phone of Rs 999, know Features, Specifications, Battery, Camera, Weight, Storage, Display More Details in Hindi | जियो भारत V2 की खासियत!

Jio Bharat V2 Phone Review

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिओ कंपनी ने जिओ फ़ोन के साथ’जियो भारत प्लेटफॉर्म’ को भी लॉच किया है, जो कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है, यानी इसे कोई भी कंपनी यूज कर सकेंगी  इस प्लेटफार्म के माध्यम से अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी 4G सुविधा मुहैया करा पाएगी, जिसके बाद बहुत अधिक संभावना है कि हिंदुस्तान से 2G पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा समय में 25 करोड़ यूजर ऐसे जो 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, जो अब 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले हैं। साथ ही 2G फीचर फोन उनकी जगह 4G फीचर फोन ले लेंगे, इसका सीधा सीधा लाभ जिओ कंपनी का होने वाला है।

इसे भी प[पढ़े: Jio Electric Scooter Review: जिओ कंपनी लॉन्च कर सकती है ₹17000 कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे फीचर्स, स्पीड, रेंज इत्यादि जानकारी!

Jio Bharat V2 Phone Camera, Battery

जिओ कंपनी का कहना है कि जियो भारत V2 4G फोन है और जिसे पूरी तरह भारत में बनाया गया है। इस फोन का वजन मात्र 71 ग्राम है। जिसमें आपको एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर मिल जाते है। मोबाइल में 4.5 सेंमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, बेहतर इंसान क्वॉलिटी के लिए स्पीकर दिया गया है, साथ ही टॉर्च लाइट भी दी गई है।

Jio Bharat V2 की खासियत!

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ‘जियो भारत V2’ मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा। यही इस फ़ोन के माध्यम से यूजर यूपीआई पेमेंट भी कर सकेंगे। इसी के साथ जिओ कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। टेक न्यूज़ और फ़ोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इसे भी पढ़े: Jio Dive VR Headset Full Specification Review: जियो ने लॉन्च किया हेडसेट, जाने कीमत और खासियत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here