Home सुर्खियां Firing in Patna Bihar News: बिहार पटना के फतुहा इलाके के सुरगा...

Firing in Patna Bihar News: बिहार पटना के फतुहा इलाके के सुरगा गांव में मामूली विवाद के बाद गोलीबारी में 3 की मृत्यु, 1 घायल

नमस्कार दोस्तों, बिहार में नीतीश कुमार सत्ता पर विराजमान हैं। नीतीश सरकार दावा करती है कि उनके राज्य में कानून व्यवस्था पुख्ता है, अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, हालांकि समय समय पर नीतीश की दावों की पोल खुल जाती है, अब ऐसा ही कुछ मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है। अपराध की यहां घटना बताती है कि बिहार में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की पटना के फतुहा इलाके के सुरगा गांव में बीती रात मामूली बात पर शुरु हुए विवाद में जमकर गोलियां चली है। दो पक्षों के बीच हुई इस लड़ाई में दोनों पक्ष की तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। ताजा जानकारी जो निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस गोलीबारी में अब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक युवक घायल हो गया है जिसे अस्पताल में इलाज जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Bhagalpur Bihar News: एक युवक अपना कटा हुआ हाथ दूसरे हाथ में लेकर घूम रहा था, जिससे देखने वालों के होश उड़े; क्या है पूरा मामला?

Three people died, 1 injured in firing in Surga village of Fatuha area of Patna Bihar News in Hindi | Firing in Patna Bihar Taza Khabar | बिहार पटना के फतुहा इलाके के सुरगा गांव में मामूली विवाद के बाद गोलीबारी में 3 की मृत्यु, 1 घायल

बिहार पटना में मामूली विवाद के बाद गोलीबारी में 3 की मृत्यु, 1 घायल

मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस विवाद की शुरुआत दूध का बकाया पैसा मांगने को लेकर हुई थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब 3 महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।उस दौरान दोनों पक्ष के बीच में जमीन को लेकर विवाद हुआ था, और दोनों पक्ष में मार पिटाई हुई थी। हालांकि उस वक्त आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों पक्षों को साथ में बैठाकर इस मामले का हल निकाल लिया था। लेकिन बीते गुरुवार को दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ, विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों तरफ से गोलीबारी होना शुरू हो गई, इस गोलीबारी में चार लोग चपेट में आए थे, जिसमें से 3 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 1 घायल है।

Mata Sita’s Temple Will Be Built in Bihar: बिहार में बनेगा 72 करोड के बजट में माता सीता का मंदिर और 1000 बेड वाली धर्मशाला

Firing in Patna Bihar News in Hindi

गुरुवार रात सुरगा गांव में हुए इस विवाद में दोनों पक्षों के चार लोगों को गोली लगी थी। इस विवाद में अब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि एक युवा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल मिला चल रहा है। मृतकों की पहचान फतुहा के सुरगा गांव निवासी जय सिंह (उम्र 50 साल), शैलेश कुमार (उम्र 35 साल) और प्रदीप कुमार (उम्र 30 साल) के रूप में हुई है।

बिहार पटना के फतुहा इलाके के सुरगा गांव में गोलीबारी में मारे गए मृतकों की पहचान

जिस व्यक्ति की हालत गंभीर बनी है उसका नाम मिंटू कुमार है, जिसकी उम्र 22 वर्ष है। फिलहाल पटना पुलिस ने तीनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here