Home टेक itel Made in India Android Smart TV Review in Hindi – इन...

itel Made in India Android Smart TV Review in Hindi – इन कंपनियों से होगी टक्कर, जाने कीमत और फीचर्स

हेलो दोस्तों नमस्कार, इंटेल कंपनी की नई “मेड इन इंडिया” एंड्राइड स्मार्ट टीवी भारत में 18 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। इस एंड्राइड टीवी की सीधे टक्क्र  Realme और Xiaomi  कंपनी के एंड्राइड टीवी से होने वाली है। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक itel ब्रांड दो स्क्रीन साइज इस एंड्रॉयड टीवी को लॉन्च करेगा, जिसमें 32 इंच और 43 इंच शामिल है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंटेल कंपनी 55 इंच स्क्रीन साइज में भी एंड्रॉयड टीवी लॉन्च कर सकती है। आगे हम आपको इस स्मार्ट टीवी से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Xiaomi launched Mi Smart TV Q1 Review in Hindi Android Smart TV, launch, Realme, Xiaomi, itel Smart TV, There will be competition from these companies, know the price, features, specification, processor etc.

एंड्राइड टीवी की कीमत क्या होगी ?

अगर आप इस एंड्राइड टीवी को खरीदते हैं तो आपको पैनल पर 2 साल की वारंटी  मिलने वाली है। यही नहीं कंपनी ने अपने इस एंड्राइड टीवी में Chromecast का सपोर्ट दिया है। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एंड्रॉयड टीवी की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹20000 हो सकती हैं। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है, जिसमे कीमत खुलासा किया गया।

itel Made in India Android Smart TV Review in Hindi

इंटेल के स्मार्ट टीवी में आपको oogle वॉयस सपोर्ट भी मिल सकता है, जिससे ग्राहक बोलकर स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर सकेंगे। नई itel स्मार्ट टीवी सीरीज में अल्ट्रा-ब्राइट लाइट का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही साउंड क्वॉलिटी के लिए Dolby ऑडियो  टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। गूगल प्ले स्टोर और नेकलेस जैसे एप्लीकेशन का सपोर्ट भी इसमें आपको मिलने वाला है।

Realme SLED 4K Smart TV Review in Hindi 

Realme और Xiaomi से होगी टक्कर

अभी जो ताजा खबरें सामने आई है उसके मुताबिक इंटेल कंपनी कम कीमत में शानदार स्मार्ट टीवी लॉन्च करके TCL, Realme और Xiaomi जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देना चाहते हैं, ताकि वह मार्केट में अपनी पकड़ बना सके। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या इंटेल कंपनी भाजी मार्केट में अपनी जगह बना पाएगी या फिर नहीं ? टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Smart TV in Webcam: Thomson कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी में अपडेट करने वाली है, अब कर सकेंगे यह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here