Home टेक iPhone 14 Launch Date | iPhone 14 की लॉन्च डेट बढ़ सकती...

iPhone 14 Launch Date | iPhone 14 की लॉन्च डेट बढ़ सकती है, आईफोन के दीवानो को करना होगा लंबा इंतजार

नमस्कार दोस्तों, आईफोन के दीवाने के लिए बुरी खबर आ रही है कि आईफोन 14 सीरीज की लॉन्च डेट अब आगे बढ़ सकती है। जिसकी वजह से आईफोन के दीवानों को इस साल apple iphone 14 का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जानिए क्या है देरी का कारण ?

iPhone 13 Cheapest & Higher Price in World जिन देशों में Apple iPhone 13 भारत से सस्ता और महंगा है, जानिए सारी जानकारी

iPhone 14 launch date may increase, iPhone lovers will have to wait a long time | iPhone 14 Launch Date, iPhone 14 की लॉन्च डेट बढ़ सकती है, आईफोन के दीवानो को करना होगा लंबा इंतजार

iPhone 14 Launch Date

आईफोन 14 के लॉन्च होने का इंतजार पूरी दुनिया में बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है। लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि इस साल एप्पल आईफोन 14 का इंतजार ज्यादा लंबा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च होने में देरी होने की संभावना जताई है जोकि आईफोन के दीवानों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

iPhone 14 कब होने वाला था लॉन्च

हमेशा की तरह इस बार भी यही लग रहा था कि एप्पल आईफोन फोर्टीन सीरीज को सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च करेगी। और इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि नई iPhone 14 सीरीज को कंपनी 13 सितंबर को लॉन्च करने की योजना बना रही थी।

क्यों होगी लॉन्च में देरी

मीडिया रिपोर्ट मे सामने आई जानकारी के मुताबिक आईफोन 14 के लॉन्च में देरी के पीछे की सबसे बड़ी वजह चीन और ताइवान के बीच बढ़ता राजनीतिक तनाव है। पिछले दिनों US House of Representatives की स्पीकर पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन और ताइवान के बीच का तनाव और भी बढ़ चुका है।

iPhone 14 फीचर्स

iPhone 14 सीरीज में पिछले साल की तुलना में एक मामूली अपग्रेड हो सकता है और केवल प्रो मॉडल को चिपसेट, कैमरा और अन्य चीज़ो के मामले में बड़े अपग्रेड प्राप्त करने के लिए व्यापक रूप से अनुमान लगाया गया है। आईफोन 14 के चार मॉडल-iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की घोषणा करने की जा उम्मीद है।

भारत में भी होगा उत्पादन

मिली एक रिपोर्ट के अनुसार Apple चीन के बाहर विकल्प तलाश कर रही है। Apple ने भारत में iPhone 14 बनाने के लिए Foxconn कंपनी के साथ साझेदारी की है। हालांकि कंपनी भारत में केवल 6.1 इंच स्क्रीन वाले iPhone 14 का ही उत्पादन करेगी। इस कारण ऐसा पहली बार होगा जब ऐपल चीन के साथ भारत में भी लेटेस्ट आईफोन का उत्पादन करेगी।

Apple iphone 13 Price and Features Leaked Details in Hindi & आईफोन 13 सीरीज़ की लीक हुई कीमतें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here