Home टेक HP Chromebook 11a Laptop Review in Hindi – जाने हिंदी में स्पेसिफिकेशन,...

HP Chromebook 11a Laptop Review in Hindi – जाने हिंदी में स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत, इत्यादि जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं HP Chromebook 11a लैपटॉप के बारे में, आपको बता दें कि एचपी कंपनी का शानदार लैपटॉप HP Chromebook 11a लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। इस बेहतरीन लैपटॉप में आपको MediaTek MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर इस्तेमाल करने को मिलने वाला है, यही नहीं बल्कि इस लैपटॉप में आपको  गूगल और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट  भी मिलने वाला है। आगे हम आपको बताएंगे कि इस लैपटॉप में आपको क्या कुछ मिलने वाला है, यानी इसकी स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कीमत, की इत्यादि जानकारी के बारे में।

Reliance JioBook Laptop Review in Hindi – जाने इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कनेक्टिविटी इत्यादि

HP Chromebook 11a Laptop Review in Hindi - Know Specifications, Features, Price, Processor, Battery, Connectivity, in Hindi | HP Chromebook 11a की स्पेसिफिकेशन, कीमत 

HP Chromebook 11a Laptop Review in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HP Chromebook 11a लैपटॉप में आपको  क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस लैपटॉप में 11.6 इंच का एचडी आईपीएस टच डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,366×768 पिक्सल है। इस लैपटॉप को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए MediaTek MT8183 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ , 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की गई है, जैसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के सहायता से  256GB तक बढ़ा सकते है।

Microsoft Surface Pro 7+ Laptop Review in Hindi &; कीमत, स्पेसिफिकेशन, और फीचर्स की जानकारी यहां जाने !

HP Chromebook 11a की स्पेसिफिकेशन

HP Chromebook 11a लैपटॉप के भजन की बात करें तो इस लैपटॉप का वजन केवल 1.05 किलोग्राम  है, बैटरी बैकअप के लिए इसमें आपको 37 WHr Li-Ion polymer बैटरी मिल जाती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी पिक्चर सी बात करे तो इसमें आपको यूएसबी टाइप-ए, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते है।

HP Chromebook 11a की कीमत

HP Chromebook 11a लैपटॉप की कीमत की बात करें तो ऐसे भारतीय मार्केट में 21,999 रुपये  कीमत पर लांच किया गया है। कलर ऑप्शन में केवल एक कलर दिया गया है Indigo ब्लू कलर। इस लैपटॉप को खरीदने वाले यूजर्स को लैपटॉप के साथ गूगल वन मेंबरशिप दी जाएगी, जिसमें 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलती है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Nokia PureBook X14 Laptop Review in Hindi  भारत में इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स क्या होंगे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here