नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं व्हाट्सएप एडिट मैसेज (WhatsApp Edit Message) के बारे में , जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा कंपनी के अधीन आने वाला लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन लंबे समय के इंतजार के बाद अब व्हाट्सएप में मैसेज डिलीट का ऑप्शन उपलब्ध करा दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब आप WhatsApp पर Send किए गए मैसेज को Edit कर सकेंगे। बता दे की यह जानकारी खुद कंपनी CEO मार्क जुकरबर्ग ने शेयर की है। लेकिन अभी इस फीचर को केवल iOS मोबाइल के लिए उपलब्ध कराए गया है। तो चलिए विस्तार में इस फीचर के बारे में जानते है !
व्हाट्सएप एडिट मैसेज कैसे इस्तेमाल करे ?
आपने भी कभी ना कभी यह अनुभव जरूर किया होगा कि व्हाट्सएप पर मैसेज करते दौरान गलत टाइपिंग हो जाती है, या फिर उसमें सुधार की जरूरत महसूस होती थी। ऐसा होने पर पहले यूजर्स को पहले मेसेज ‘Delete for everyone’ फीचर की मदद से डिलीट करना पड़ता था और दोबारा मेसेज भेजना पड़ता था। ऐसा करने पर सामने वाले व्यक्ति को डिलीट मैसेज दिखाई देता था, और फिर डिलीट किए गए मैसेज के बारे सफाई देना पड़ती थी, की उन्होंने यह मैसेज क्यों डिलीट किया था। लेकिन अब आप व्हाट्सएप एडिट मैसेज (WhatsApp Edit Message) के आने के बाद इन सब झंझट से मुक्त होने वाले है।
कितने समय के भीतर मैसेज को एडिट कर सकेंगे?
आपको बता दें कि केवल iOS मोबाइल में अभी व्हाट्सएप एडिट मैसेज (WhatsApp Edit Message) फीचर को लॉन्च किया गया, WhatsApp को अपडेट करने के बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी भी मैसेज को केवल 15 मिनट बाद तक उसे एडिट कर सकेंगे। 15 मिनट पूरे होने के बाद ऑटोमेटिक Edit Message विकल्प मिलना बंद हो जाएगा।
How To Use ‘WhatsApp Edit Message Feature’ Step By Step
WhatsApp में संदेश संपादित करने की सुविधा कैसे उपयोग करें, उसका चरणबद्ध विवरण निम्नलिखित है:
- पहले, WhatsApp एप्लिकेशन खोलें और चैट चुनें जिसमें आप मैसेज को Edit करना चाहते हैं.
- अब, उस मैसेज को खोलें जिसे आप एडिटर करना चाहते हैं।
- मैसेज को दायां ओर घिसें और विकल्पों के लिए विकल्प पट्टी को खोलें।
- अब “Edit” विकल्प को चुनें, जिससे मैसेज एडिट करने का मोड दिखाई देगा।
- अब, संदेश का भाग जिसे आप एडिट करना चाहते हैं, चुनें और इसे एडिट करें। आप टेक्स्ट को एडिट करने के लिए तालिका, मिटाना, या नया टेक्स्ट जोड़ने जैसी कार्रवाई कर सकते हैं।
- मैसेज एडिट करने के बाद, मैसेज को सहेजने के लिए “टिक” चिह्न पर टैप करें।
- अब, आपका एडिट मैरिज दिखाई देगा और चैट में वह बदल जाएगा।
इस तरह, आप WhatsApp में मैसेज एडिट करने की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं और अपने भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर सकते हैं। लिक अरे कि सामने वाले व्यक्ति को एडिट किए गए मेसेज के नीचे टाइम स्टैंप के साथ ही Edited लिखा दिखाएगा।व्हाट्सएप एडिट मैसेज (WhatsApp Edit Message) फीचर के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट फीचर के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।