Home टेक स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के तरीके – How to...

स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के तरीके – How to Remove Scratches from Smartphone Screen in Hindi

How to Get Rid of Smartphone Screen Scratches: आज के जमाने में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करता है और इसे अच्छे से संभाल कर भी रखता है लेकिन फिर भी अनजाने में हमारे मोबाइल फोन के स्क्रीन पर गलती से स्क्रैच लग जाता है। ऐसे इस्थिति में यूज़र्स का जानना यह जरूरी है कि स्मार्ट फोन पर स्क्रैच लगने पर आखिरकार क्या किया जाए। आज के जमाने में स्मार्टफोन के स्क्रीन पर स्क्रैच लगने के काफी सारे कारण हो सकते हैं जैसे की पॉकेट में फोन रखने से स्क्रैच लग जाना, फोन के नीचे गिर जाने से स्क्रैच लग जाना या फिर गाड़ी की चाबी से स्क्रैच लग जाना।

Motorcycle Safety Tips for New Riders बाइक चलाते समय याद रखें ये बातें, हमेशा रहेंगे सेफ

स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच कैसे हटायें, How to Get Rid of Smartphone Screen Scratches, स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के घरेलु तरीके, How to Get Rid of Smartphone Screen Scratches
How to Remove Scratches from Smartphone Screen in Hindi

स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के तरीके

मोबाइल फोन के स्क्रीन पर स्क्रैच लग जाने से वो बेकार दिखाई देता है। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर लगे हुए स्क्रैच को आसानी से हटा सकते हैं।

1. टूथपेस्ट से:- अगर आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन गार्ड पर स्क्रैच लग जाये तो उसे बदलने की जरूरत नही है। ऐसे में स्क्रैच पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाए और उसे रुई से साफ कर दीजिए। इससे मोबाईल स्क्रीन पर लगा स्क्रैच आसानी से गायब हो जाएगा। अगर आप के फ़ोन पर स्क्रीन गार्ड नही है तो आप इसे सीधे मोबाइल फोन के स्क्रीन पर भी लगा सकते हैं।

2. बेकिंग सोडा:- मोबाइल फोन के स्क्रीन पर दाग लगे को हटाने के लिए बेकिंग सोडा भी एक अच्छा तरीका है। थोड़ा सा बेकिंग सोडा ले और उसमें पानी मिलाकर गाड़ा पेस्ट बना ले। इसके बाद पेस्ट को अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन पर लगाकर रोइ या फिर कॉटन के कपड़े से धीरे-धीरे पोछ लीजिए। अगर एक बार पोछने से दाग साफ नहीं होते हैं तो इसे एक बार फिर से दोहराय।

3. Scratch Remover:- अगर आप प्रोफेशनल तरीके से मोबाइल फोन के स्क्रीन के स्क्रैच को मिटाना चाहते हैं तो ऑनलाइन या फिर बाजार से एक स्क्रैच रिमूवर मंगवा लीजिए। रोई या फिर कॉटन के कपड़े के सहायता से कपड़े पर अच्छे से स्क्रैच रिमूवर लगाकर इस कपड़े से अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को अच्छे से पोछ लीजिए। मोबाइल फोन से दाग हटाने के लिए scratch remover सबसे बढ़िया तरीका है।

Motorcycle Safety Tips for New Riders बाइक चलाते समय याद रखें ये बातें, हमेशा रहेंगे सेफ

4. बेबी पाउडर:- अगर आपके घर में बेबी पाउडर है तो उसे पानी में मिक्स करके मोबाइल की स्क्रीन पर लगाएं। इसके बाद में थोड़ी देर घुमाकर साफ कर लीजिए। यह तरीका भी mobile screen से स्क्रैच हटाने के लिए एक अच्छा तरीका है।

keep in Mind

ऊपर जितने भी तरीके बताए गए हैं वह सभी मोबाइल स्क्रीन से हल्के दाग हटाने के लिए हैं

अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर बड़ा स्क्रैच है तो स्क्रीन गार्ड बदलना पड़ेगा। अगर सीधे आपके डिस्पले स्क्रीन पर स्क्रैच है तो डिस्पले स्क्रीन को बदलना पड़ेगा।

स्क्रीन पर स्क्रैच लगने पर टूथपेस्ट या फिर किसी अन्य चीज का बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल करें। ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने पर मोबाइल स्क्रीन खराब भी हो सकती है। आपको हमारा इन सभी टिप्स में से कौन सी टिप सबसे ज्यादा अच्छी लगी हमें लाइक और शेयर करके जरूर बताइएगा। जय हिंद।

Whatsapp Tips & Tricks: ऐसे देख सकते है अपनी Girlfriend की Chat, कितनी देर और क्या करते हैं बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here