Home व्यवसाय इन बातों को ध्यान में रखकर एटीएम फ्रॉड से बचा जा सकता...

इन बातों को ध्यान में रखकर एटीएम फ्रॉड से बचा जा सकता है

इन बातों को ध्यान में रखकर एटीएम फ्रॉड से बचा जा सकता है: एटीएम कार्ड से फ्रॉड यानि की जालसाजी की घटनाएं आजकल आम हो गई है| जो लोग एटीएम का इस्तेमाल तो करना जानते है लेकिन एटीएम से जुडी अन्य चीजों के बारे में जिन्हे कम ही चीजे मालूम है अक्सर वह लोग इसका शिकार होते है ऐसा नहीं है एटीएम फ्रॉड से तो अच्छे खासे पढ़े लिखे लोगों को भी चपत लगी है| आपने भी कई बारे अख़बार टीवी चैनल पर एटीएम से जालसाजी कर हजारो रुपयों की चोरी की घटनाओं के बारे में सुना होगा| रिज़र्व बैंक ने अब सभी बैंक को निर्देश जारी कर अपने एटीएम को अपग्रेड करने को कहा है| आरबीआई ने बैंको को पुराने विंडोज एक्सपी सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले विंडोज को अपग्रेड करने आदेश जारी कर दिया है| आरबीआई ने एटीएम को अपग्रेड करने के लिए जून 2019 तक का समय दिया है|

इन बातों को ध्यान में रखकर एटीएम फ्रॉड से बचा जा सकता है

पूरे देश में तकरीबन 60-70 हज़ार एटीएम ऐसे है जो अभी पुराने सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे है| बता दें की एटीएम फ्रॉड ज्यादातर स्किमिंग मशीन के माध्यम से किया जाता है| इस मशीन को कार्ड स्वीप करने वाली जगह पर लगा दिया जाता है और जब कोई व्यक्ति मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाता है तो इस मशीन के जरिए आपके कार्ड की जानकारी मशीन में कैद हो जाती है| इसमें कार्ड़ का पसवर्ड भी कैद हो जाता है| ऐसा कार्ड पर लगी माइक्रोचिप को स्कैन करने की वजह से संभव हो पाता है|

यह मशीन एटीएम में कार्ड स्वीप करने वाले स्थान पर कुछ इस प्रकर से लगाई जाती है की इसे कोई पकड़ ही नहीं पाता| चोर इस मशीन की मदद से लोगों की मेहनत की कमाई चोरी कर भाग जाते है|

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आज है आखरी तारीख, जल्दी करें लिंक

रिज़र्व बैंक ने एटीएम फ्रॉड को रोकने के लिए एंटी स्किमिंग डिवाइस एटीएम मशीन लगाने के आदेश दिए है| आपको अपनी तरफ से भी एटीएम फ्रॉड को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा|

  • समय-समय पर अपने एटीएम का पासवर्ड बदलें
  • अपने अकाउंट से हुई ट्रांजैक्शन का हिसाब रखें और बाद में उसे अपने बैंक
  • अकाउंट के स्टेटमेंट से चेक करें
  • अगर आपने SMS अलर्ट की सुविधा नहीं ली है तो तुरंत बैंक में जाकर इसका
  • लाभ उठाए। इससे आपके पास किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन होने पर आपको SMS मिलेगा।
  • अपने नेटबैंकिंग लॉगिन का पासवर्ड हर 6 महीने में बदलते रहे
  • एटीएम में कार्ड डालने से पहले एक बार अच्छे से चेक करलें कि वहां किसी
  • तरह का डिवाइस तो नहीं लगाया गया है।
  • जब पैसे निकाल लें तब ट्रांजैक्शन पूरा होने पर ही एटीएम से निकलें।
  • जब आप एटीएम से पैसे निकाल रहे हों तब ध्यान रखें की एटीएम में और कोई तो नहीं है।
  • कोशिश करें कि किसी सुनसान जगह वाले एटीएम से पैसे न निकालें। ऐसी जगहों में स्किमिंग मशीन लगाने का अधिक खतरा बना रहता है।

आपकी थोड़ी सी समझदारी आपको एटीएम कार्ड के फ्रॉड से बचा सकती है| एक ध्यान देने वाली बात अगर हो सके तो रात के समय में एटीएम का इस्तेमाल करते समय अपने साथ किसी को लेकर जाएं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here