Home टेक HONOR X30i & HONOR X30 Max Smartphone Review in Hindi – कीमत,...

HONOR X30i & HONOR X30 Max Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी इत्यादि जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के HONOR X30i और HONOR X30 Max के बारे में, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु करने वाले जिसमे हम आपको बताएंगे की इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा, स्पेसिफिकेशन, कीमत, कैमरा, स्टोरेज, प्रोसेसर, बैटरी इत्यादि। आपकी जानकारी के बता दे की HONOR X30i और HONOR X30 Max  इन दोनों स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में आपको बेहतर फीचर्स मिलने वाले है, तो चलिए विस्तार में जानते हैं।

Honor Play 5T Pro Smartphone Review in Hindi – कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स की जानकारी !

HONOR X30i and HONOR X30 Max Smartphone Review, Price, Specifications, Camera, Storage, Processor, Battery, Launch Date Details in Hindi | लेटेस्ट स्मार्टफोन रिव्यु

HONOR X30i और X30 Max स्मार्टफोन की कीमत

कंपनी ने अपने HONOR X30i के 6GB/128GB बेस मॉडल की कीमत चीन के बाजार में 1,399 चीनी युआन रखी है, जो भारतीय रुपयों के अनुसार तकरीबन 16,400 रुपये है, और वही दूसरे 8GB/128GB मिड मॉडल की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 19,900 रुपये) रखी गई है।  इसके टॉप मॉडल की बात करे तो जो 8GB/256GB के साथ आता है, उसकी कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 22,220 रुपये)  है। वहीं दूसरी और इस डिवाइस के प्रो वेरिएंट यानी X30 Max स्मार्टफोन के 8GB/128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत की बात करे तो इसे चीन में 2,399 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपये) रखी गई है।

HONOR X30i और X30 Max स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

HONOR X30i स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2388 पिक्सल है।वही X30 Max स्मार्टफोन में आपको 7.09 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। दोनों स्मार्टफोन के सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो साइड उंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।HONOR X30i  स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट मिलेगा और X30 Max में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मिलेगा।

Honor MagicBook 15 Laptop Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत भारत में

HONOR X30i और X30 Max स्मार्टफोन का कैमरा

फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने HONOR X30i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलने वाला है। जबकि X30 Max स्मार्टफोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

HONOR X30i और X30 Max स्मार्टफोन की बैटरी

बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने अपने HONOR X30i स्मार्टफोन में 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, दोनों स्मार्टफोन में आपका 22.5W  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है, वही कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इनमे आपको वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 5G जैसे फीचर्स  मिलने वाले है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Honor X10 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन, कैमरा मेगापिक्सेल, स्टोरज, प्राइस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here