Home टेक Xiaomi Mi का 3 कैमरे वाला फोन ख़रीदे मात्र 999 रुपए में,...

Xiaomi Mi का 3 कैमरे वाला फोन ख़रीदे मात्र 999 रुपए में, यहाँ चल रही है सेल

फिलिपकार्ट अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट पर Mi के तीन कैमरे वाले एंड्राइड फ़ोन पर दे रहा है सबसे बड़ा ऑफर| आप Mi के इस फोन को केवल 999 रुपए में फिलिपकार्ट से खरीद सकते है| बता दें की इस फोन की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपए रखी है जिस पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है| इसी के साथ फिलिपकार्ट इस फोन पर बायबैक गारंटी का भी ऑफर दे रहा है| इसके लिए आपको 99 रुपए चुकाने होंगे|

Xiaomi Mi का 3 कैमरे वाला फोन ख़रीदे मात्र 999 रुपए में, यहाँ चल रही है सेल

फिलिपकार्ट इस फ़ोन पर 13,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है| इसका मतलब ये हुआ की आप अपने पुराने फोन के बदले में नया फोन ले सकते है| पुराने फोन के बदले में आपको 13,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है| अगर आप पुराने फोन के बदले में 13,000 रुपए की छूट पाने में सफल होते है तो आपको नया फोन केवल 999 रुपए में मिल जाएगा| यहाँ जाने किस पुराने स्मार्टफोन पर कितने रुपए की छूट मिल सकती है|

जाने Mi A1 के फीचर्स के बारे में!
जहाँ तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले आपको मिलेगा| 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी जा रही है| इसे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर चलाया जा सकता है| फोन को स्पीड देने के लिए 4GB की रैम दी जा रही है| फोन की इंटरनल मैमोरी 64GB की, जिसे एसडी कार्ड लगा कर 128GB तक बढ़ा सकते है| Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ मौजूद है|

ये भी पढ़े- Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite के साथ मिल रहा है 280 जीबी डाटा और अन्य ऑफर्स

Google Pixel 2 पर यहाँ मिल रहा है, 22,000 रुपये का डिस्काउंट जल्दी करें|

अगर इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे आपको मिलेंगे| एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी के इस फोन एंड्रॉयड में 7.1.2 नूगा मिलेगा| Mi A1 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट आपको दिया जा रहा है| आपको 380 वोल्ट का चार्जर इसके साथ मिलेगा, जिसमे IR ब्लास्टर दिया जा रहा है| इसकी मदद से आप इस फोन को टीवी के रिमोट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है| पावर बैकअप के लिए 3080mAH की बैटरी दी जा रही है| कंपनी ने इस फोन के कैमरे को एप्पल के आईफोन 7 प्लस और वन प्लस के के कैमरे बेहतर बताया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here