Home राजनीति शत्रुघ्न ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- पाकिस्तान वाली कहानी...

शत्रुघ्न ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- पाकिस्तान वाली कहानी को छोड़ विकास पर ध्यान दे|

बॉलीवुड से राजनीति में आने वाले शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा अपने बयानों से अपनी ही पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते रहे है| एक बार फिर शत्रुघन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया| पाकिस्तान और कांग्रेस के बयान के बाद बीजेपी पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी के नेता और देख के प्रधानमंत्री उनके गुजरात चुनावो में पाकिस्तान का हाथ होने वाले बयान पर जवाब दिया है|

शत्रुघ्न ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- पाकिस्तान वाली कहानी को छोड़ विकास पर ध्यान दे|

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा की “माननीय सर, किसी भी तरह चुनाव जीतो, क्या यह जरूरी है कि रोजाना राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ नए, अनसुलझे और अविश्वसनीय कहानियों का समर्थन किया जाए? अब उन्हें पाकिस्तान उच्चायुक्त और जनरल से जोड़ रहे हैं? अविश्वसनीय।”

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा की नय ट्विस्ट और कहानियो के बजाए पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर हाउसिंग डिवेलपमेंट, युवाओं को रोजगार देना, स्वास्थय और विकास मॉडल पर ध्यान दे| चुनावो को साम्प्रदायिक माहौल में बदलने की कोशिश ना करे| चुनावो में स्वस्थ राजनीति की ओर ध्यान दें, जय हिन्द| बता दें की प्रधानमंत्री मोदी ने बिना किसी सबूत के रविवार को पालनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए की गुजरात चुनावो में पाकिस्तान अपना हस्तक्षेप कर रहा है|

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ये दावा किया था की कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के दिल्ली स्थित आवास पर तीन घंटे तक एक सीक्रेट मीटिंग हुई, जिसमे कांग्रेस के कई बड़े नेता समेत पाकिस्तान के नेता भी शामिल थे| पीएम ने आगे कहा की ‘इस बैठक में पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शामिल रहे| पीएम मोदी के इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयां जारी कर ‘भारत को अपनी चुनावी बहस में पाकिस्तान को नहीं घसीटना चाहिए और अपने दम पर चुनाव जीतना चाहिए।’ की नसीयत दे डाली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here