फिलिपकार्ट अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट पर Mi के तीन कैमरे वाले एंड्राइड फ़ोन पर दे रहा है सबसे बड़ा ऑफर| आप Mi के इस फोन को केवल 999 रुपए में फिलिपकार्ट से खरीद सकते है| बता दें की इस फोन की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपए रखी है जिस पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है| इसी के साथ फिलिपकार्ट इस फोन पर बायबैक गारंटी का भी ऑफर दे रहा है| इसके लिए आपको 99 रुपए चुकाने होंगे|
फिलिपकार्ट इस फ़ोन पर 13,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है| इसका मतलब ये हुआ की आप अपने पुराने फोन के बदले में नया फोन ले सकते है| पुराने फोन के बदले में आपको 13,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है| अगर आप पुराने फोन के बदले में 13,000 रुपए की छूट पाने में सफल होते है तो आपको नया फोन केवल 999 रुपए में मिल जाएगा| यहाँ जाने किस पुराने स्मार्टफोन पर कितने रुपए की छूट मिल सकती है|
जाने Mi A1 के फीचर्स के बारे में!
जहाँ तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले आपको मिलेगा| 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी जा रही है| इसे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर चलाया जा सकता है| फोन को स्पीड देने के लिए 4GB की रैम दी जा रही है| फोन की इंटरनल मैमोरी 64GB की, जिसे एसडी कार्ड लगा कर 128GB तक बढ़ा सकते है| Mi A1 हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ मौजूद है|
ये भी पढ़े- Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite के साथ मिल रहा है 280 जीबी डाटा और अन्य ऑफर्स
Google Pixel 2 पर यहाँ मिल रहा है, 22,000 रुपये का डिस्काउंट जल्दी करें|
अगर इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे आपको मिलेंगे| एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। सॉफ्टवेयर की बात करें तो शाओमी के इस फोन एंड्रॉयड में 7.1.2 नूगा मिलेगा| Mi A1 में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट आपको दिया जा रहा है| आपको 380 वोल्ट का चार्जर इसके साथ मिलेगा, जिसमे IR ब्लास्टर दिया जा रहा है| इसकी मदद से आप इस फोन को टीवी के रिमोट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है| पावर बैकअप के लिए 3080mAH की बैटरी दी जा रही है| कंपनी ने इस फोन के कैमरे को एप्पल के आईफोन 7 प्लस और वन प्लस के के कैमरे बेहतर बताया है|