Home टेक Facebook Company New Name News in Hindi – मेटा (Meta) क्या है...

Facebook Company New Name News in Hindi – मेटा (Meta) क्या है ?, इस शब्द का अर्थ क्या है ?

नमस्कार दोस्तों, अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फेसबुक अपनी कंपनी का नया नाम पेश कर दिया है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले है। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान कर दिया है। अब इस कंपनी को मेटा (Meta) के नए नाम से पहचाना जाएगा। लगभग 17 साल बाद कंपनी के नाम को बदलने का फैसला लिया गया है, फेसबुक ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से लोगो के साथ साझा की है। साल 2004 में फेसबुक कंपनी की शुरुआत की गई थी, फेसबुक ने बताया कि सोशल मीडिया का नया अध्याय मेटावर्स (metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राह होगी।

Facebook Company New Name News in Hindi - What is Meta?, What is the meaning of this word? | फेसबुक कंपनी का नए नाम का मतलब क्या है ?, और नाम क्यों बदला गया है ?

Facebook Company New Name News in Hindi

फेसबुक कंपनी ने सिलसिलेवार तरीके से अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से काफी सारी बातें शेयर की जिसमे उन्होंने बताया कि ‘जिन एप्स- इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वाट्सएप- को हमने बनाया है, उनके नाम वहीं रहेंगे।’ विभिन्न एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड के तहत लाया जाएगा। हालांकि कंपनी अपना  मूल ढांचे में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा

Meta क्या है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेटा (Meta) शब्द ग्रीक से आया है और इसका मतलब बीऑन्ड यानी आगे होता है। लेकिन कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि मेटावर्स वर्चुअल रियलिटी की तरह लगता है, जो की एक भविष्य हो सकता है। फेसबुक द्वारा जो वीडियो शेयर की गई है उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि फेसबुक एक वर्चुअल दुनिया बनाना चाहता है झा चीजों को केवल देखा नहीं बल्कि महसूस में किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि बीते कुछ सालो में फेसबुक की कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हुई है, जिसके चलते हैं फेसबुक पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। अब यह देखा बेहद दिलचस्प होगा कि फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर  मेटा (Meta) करने से क्या बच्चे और क्या बुरे प्रभाव पढ़ने वाले है ? आपकी क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह की ताजा जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here