Home टेक China Product Ban के बावजूद Realme कंपनी ने महज 2 साल में...

China Product Ban के बावजूद Realme कंपनी ने महज 2 साल में 40 मिलियन ग्लोबल यूजर्स बनाए

Realme company created 40 million global users in just 2 years: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने 2018 में अपना पहला स्मार्टफोन Realme 1  लांच किया था। इसके बाद कंपनी को भारत के साथ साथ दुनिया भर से काफी सारा प्यार मिला। मई 2018 में पहला डिवाइस बनाने वाली कंपनी Realme ने पिछले दिनों अपने एक और अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन Realme C11 को भारत में लॉन्च किया था।  इस स्मार्टफोन की पहली sale कल आयोजित की गई थी। पहली sale में कंपनी ने महज दो मिनट में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच दिए।  इस यूनिट को बेचने के बाद Realme के अब ग्लोबल 40 मिलियन यानि की 4 करोड़ यूजर्स हो गए हैं।

Realme X3 Smartphone Review in Hindi  स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Realme Company Created 40 Million Global Users in Just 2 Years, Realme ने 2018 में अपना पहला स्मार्टफोन Realme 1 लॉन्च किया था, Realme Global users, Realme C11 और Realme X3 सीरीज के लॉन्च Date
Realme Company

Realme सिर्फ 2 साल के अंदर ही भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में शामिल हो गया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro लांच किया था। कंपनी ने अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी को छोड़कर हर बजट कैटेगरी में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Realme भारत समेत 59 देशों में स्मार्टफोन बेचता है। कंपनी भारत समेत दुनिया के 9 देशों में टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये इस जानकारी को शेयर किया है।

Realme C11 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

मई 2018 में अपने पहले स्मार्टफोन को लांच करने के बाद Realme ने सेप्टेंबर 2018 तक अपने 10 मिलियन यूनिट्स बाजार में बेच दिए। यानि की लॉन्च के महज पांच महीने के अंदर ही कंपनी ने 1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छू लिया। Realme ने भारत बाजार में अपने बजट और मिड बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च करके Xiaomi के बड़े ब्रांड रेडमी को एक बड़ी चुनौती दी है। कंपनी ने जनवरी 2019 तक अपने 25 मिलियन यूजर का आंकड़ा छू लिया। इस साल की शुरुआत में कंपनी और 10 मिलियन यूजर जोड़कर 35 मिलियन यूजर जोड़ लिए है। Realme C11 और Realme X3 सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी के यूजर 40 मिलियन हो गए हैं। अगर आपको भी कंपनी के तरक्की से जुड़ी ये जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और शेयर जरूर करे जय हिंद।

Realme X3 Super Zoom Launch Date & Price

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here