Home टेक Realme C11 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Realme C11 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Realme C11 Smartphone Review in Hindi: हैंडसेट बनाने वाली कंपनी realme ने अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन realme C11 को लांच कर दिया है। realme का यह स्मार्टफोन कंपनी के C सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। आइये आपको realme के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी और इसके प्राइस के बारे में आपको विस्तार में बताते हैं। आपको realme C11 के फ़ीचर्स कैसे लगे हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए गा। आप चाहे तो हमे कमेंट करके भी अपना मैसेज हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं। अगर आप भी realme C11 के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिये।

Flipkart Big Saving Days: Non chinese smartphones पर भारी छूट

Realme C11 Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Features Processor Battery RAM Storage Camera सभी जानकारी हिंदी पढ़े, Tech News
Realme C11 Smartphone Review in Hindi

सॉफ्टवेयर:- यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित रियलमी यूआई है।

डिस्प्ले:- इसमें आपको डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी सी11 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत बताया जा रहा है।

Realme C11 processor, रैम और स्टोरेज: अगर processor, रैम और स्टोरेज के बारे में बात करे तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी दिया गया है।माइक्रोएसडी कार्ड  की मदद से स्टोरेज बड़ाई जा सकती है।

कनेक्टिविटी Realme Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गयाहै। यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी में कोई दिक्कत नही होने वाली है।

  • बैटरी क्षमता: रियलमी सी11 को जानदार बनाने के लिए 5000 mah की बैटरी दी गई है।
  • डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4×75.9×9.1 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।

Low Price Smartphone: 10,000 Rs से कम कीमत में 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन

Realme C11 Camera

अगर कैमरा सेटअप के बारे में बात करे तो पिछले हिस्से में दो रियर कैमरा दिए गए हैं, 13 MP प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ शराब 2 MP का सेकंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। फोन में यूजर की आसानी के लिए फिल्टर मोड, एचडीआर, एआई ब्लूटी, पोर्ट्रेट मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C11 Price

फोन के दो वैरिएंट देखने को मिल रहे हैं मिंट ग्रीन और ग्रे। Realme Mobile Price की बात करें तो रियलमी सी11 के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत MYR 429 (लगभग 7,600 रुपये) तय की गई है।

टेक्निकल दुनिया से जुड़ी आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे एक बार लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।400

Motorola Edge + Smartphone Review in Hindi भारत में होगा इस कीमत के साथ लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here