Home टेक Corona 100m App Coronavirus Alert Live Status & वेबसाइट लॉन्च जाने पूरी...

Corona 100m App Coronavirus Alert Live Status & वेबसाइट लॉन्च जाने पूरी जानकारी

Coronavirus Alert Live Status Check Corona 100m Application Download and Bing Website COVID-19: चाइना के वुहान शहर से शुरू हुआ था कोरोना वायरस और अब यह भारत में भी पहुंच चुका है, 100 से अधिक कोरा वायरस के मामले सामने आ चुके है। इन सभी संक्रमित लोगों का इलाज जारी है, इस आर्टिकल को 21 मार्च को लिखा जा रहा है, आपको बता दें कि अभी तक भारत में कुल 258 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 23 लोगो को ठीक कर लिया गया है, वही 5 लोगों को इस वायरस के चलते अपनी जान गवानी पड़ी, इस समय कुल 230 मामले एक्टिवेट है। वही विश्व भर की बात की जाए तो 276,496 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके है। कोरोना वायरस बचने के लिए सभी देश हाई अलर्ट पर है, इसे रोकने के लिए तरह-तरह की इंतजाम किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए एक देश ने एक एप्लीकेशन बनाया है, जिसके बारे हमे हम आपको आगे बताएंगे।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus Live Update: कोरोना वायरस के वजह से YouTube को होगी यह परेशानी

Coronavirus Alert Live Status Check Corona 100m Application Download and Bing Website COVID-19 कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट करता है यह मोबाइल एप्लीकेशन कैसे करे

कोरोना वायरस से बचने के लिए दक्षिण कोरिया ने एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है, जो लोगों को कोरोना वायरस अलर्ट होने के लिए जागरूक करता है। साउथ कोरिया की सरकार ने Corona 100m नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है। जो लोगों को 100 मीटर की दूरी से ही क्रोना वायरस के बारे में अलर्ट करने के लिए सक्षम है। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किए जा सकता हैं।

इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus “COVID-19” गर्भवती मां से नवजात बच्चे को हो सकता है या फिर नहीं ?

आपकी जानकारी के लिए बता देगी एप्लीकेशन लोकेशन के आधार पर आपको कोरोना वायरस से अलर्ट करता है। उदाहरण के तौर पर: अगर कोरोना वायरस से संक्रमित किसी इलाके में मिला है, तो उस इलाके में पहुंचने से पहले ही यह एप्लीकेशन आपको अलर्ट कर देगा। यह Corona 100m एप्लीकेशन ग्लोबल आंकड़ों के आधार पर आपको सूचित करता है। इस एप्लीकेशन को अभी तक कई हजार बार डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले भी दक्षिण कोरिया के अलावा चीन समेत कई ऐसे देश है जो इस प्रकार के एप्लीकेशन लांच कर चुके हैं, Bing ने अपनी एक वेबसाइट लॉन्च की है जहां पर आप कोरोना वायरस का लाइव स्टेटस देख सकते हैं। इस वेबसाइट के बारे में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े ⇒Microsoft Coronavirus Tracker हुआ लॉन्च, ऑनलाइन चैक कोरोना वाइरस स्टेटस

350 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here