Home टेक Cheapest AC (Air Conditioner) in India | AmazonBasics 1 टन 3 स्टार...

Cheapest AC (Air Conditioner) in India | AmazonBasics 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी कीमत, रिव्यु, स्पेसिफ़िकेशन इत्यादि जानकारी!

नमस्कार दोस्तों, आज बात करने वाले हैं भारत का सबसे सस्ते AC (एयर कंडीशनर) (Cheapest AC (Air Conditioner) in India) के बारे में, जैसा कि आप सभी को मालूम है स्प्लिट एयर कंडीशनर कितना काफी महंगा सौदा होता है, इसे खरीदने में आपकी जेब ढीली हो जाती है, वही विंडो एयर कंडीशनर की कीमत भी कम से कम  25 हजार रुपये नज़दीक होती है, वहीं स्प्लिट एयर कंडीशनर की शुरुआती कीमत तकरीबन 35,000 रूपये से होती है, जब बात बड़े कमरे को ठंडे करने की बात होती है तो इसके लिए स्प्लिट एयर कंडीशनर हि कारगर साबित होता है, अगर आप इस गर्मी AC (एयर कंडीशनर) खरीदने की सोच रहे है, लेकिन आपका बजट नहीं बन रहा तो आज की जानकारी आपके लिए होने वाली है।

Air Conditioner (AC) Benefits and Side Effects in Hindi | जाने एयर कंडीशनर (एसी) से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में !

Cheapest AC (Air Conditioner) in India | AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC Price, Reviews, Full Specifications, Features, Ratings and more Details in Hindi | भारत का सबसे सस्ते AC (एयर कंडीशनर)

Cheapest AC (Air Conditioner) in India

आज हम एक ऐसे AC (एयर कंडीशनर) के बारे में बात करने वाले है, जिसकी कीमत विंडो एयर कंडीशनर  जितनी होने वाली है और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर उपलब्ध होने वाला है। अगर आपको इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो आपको यहां कीमत से लेकर हर उस चीज के बारे में जानने को मिलने वाला है, जो आपको AC खरीदने से पहले जान लेना चाहिए।

AmazonBasics 1 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी कीमत, रिव्यु, स्पेसिफ़िकेशन इत्यादि जानकारी!

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिस एयर कंडीशनर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC (White, Copper, Anti corrosion coating) है। यह AC (एयर कंडीशनर) वाकई में काफी किफायती है। वास्तविकता में, इस एयर कंडीशनर की क्षमता एक टन है जिसके कारण इसकी कीमत थोड़ी कम होती है। इस एयर कंडीशनर को आप अपने घर में किसी भी कमरे में लगा सकते हैं। अगर आप इस गर्मी एक सस्ता और किफायती एयर कंडीशनर खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जो आपको सस्ते दाम पर काफी अच्छे फीचर्स देने वाला है।

Features and Full Specification

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC की खासियत की बात करे तो इसमें आपको कॉपर कूलिंग मिल जाती है जो काफी बेहतरीन मानी जाती है। इस एयर कंडीशनर में टर्बो मोड देखने को मिलता है जो इसकी शक्ति को बढ़ाता है और इसमें हाई एयर फ्लो वॉल्यूम रहता है जिससे कमरे में कम समय में ठंडक हो जाता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको पावर सेविंग मोड, यह उपकरण आपको बिजली के बढ़ते हुए बिल से बचाने में मदद कर सकता है।

Perfomance

एयर कंडीशनर में बेहतरीन फिल्टर्स की लेयर लगाई गई है, जिससे 80 प्रतिशत तक हवा में मौजूद अशुद्धियों को खत्म कर दिया जाता है। एयर कंडीशनर की एक महत्वपूर्ण खासियत यह है कि यह हाई वोल्टेज रेंज को सपोर्ट करता है। यह एयरटेल डिश बहुत हल्का होने के साथ-साथ कूलिंग कमरे के हर हिस्से में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। आप AmazonBasics 1 Ton 3 Star Split AC  को खरीदने वाले है या फिर नहीं ? कमेंट करके जरूर बताये। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here