Home टेक Important Information: TikTok के अलावा यह भी चाइना के एप्लीकेशन है, जो...

Important Information: TikTok के अलावा यह भी चाइना के एप्लीकेशन है, जो आपकी निजी जानकारी कर सकता है leak

जैसा की आप सभी को मालूम है इन दिनों चीन और भारत के बीच में माहौल थोड़ा खराब हो रखा है, इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एंटी चाइना एप्स को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने की एक मुहिम चल रही है। सोशल मीडिया पर एक दूसरे को चाइनीस ऐप डिलीट करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण ‘Remove China Apps’ और ‘Mitron’ जैसे ऐप्स की लोकप्रियता है। टिकटोक एप्लीकेशन के आलोचना के बाद मित्रों एप्लीकेशन को मेड इन इंडिया कह कर लांच किया गया, जो कि बिल्कुल भी ऐसा नहीं है। लेकिन इस अफवाह के बाद इस एप्लीकेशन को बहुत अधिक डाउनलोड किया गया अब तक तकरीबन 5 मिनट डाउनलोड हो चुके हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बहुत बड़े पैमाने पर लोग Remove China Apps की मांग कर रहे हैं, और अपने स्मार्टफोन से चाइना के एप्लीकेशंस को डिलीट कर रहे हैं।

TikTok के अलावा यह भी चाइना के एप्लीकेशन है, जो आपकी निजी जानकारी कर सकता है leak, 25 Most Popular Chinese Apps Among Indian Users, Remove China Apps, Mitron App

पिछले हफ्ते गूगल प्ले स्टोर पर से कई ऐसे एप्लीकेशन हटा दिए गए थे, लेकिन फिर एक बार गूगल प्ले स्टोर पर इन एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया गया है। क्या आपको मालूम है टिक टॉक के इंस्टॉल होने के बाद कई ऐसे एप्लीकेशन है जिनकी डाउनलोडिंग बहुत तेजी से बढ़ी है ज्यादातर ऐप्स, सोशल मीडिया, शॉर्ट वीडियो मेकिंग, इंटरटेनमेंट, वेब ब्राउजर, वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स, यूटीलिटी ऐप्स, गेमिंग ऐप्स है।

आप सभी को मालूम है कि भारत इस समय दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ इंटरनेट बाजार है, भारत में इंटरनेट यूजर्स की और स्माटफोन यूजर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि चीन के डेवलपर की नजर भारतीय ऑडियो ऑडियंस पर बनी हुई है, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा भारतीय लोगों को चाइनीस एप्लीकेशन डाउनलोड करवा सकें। मात्र 2 सालों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। इसलिए चाइना के डेवलपर भारत के एप्लीकेशन बाजार को हड़पना चाहते हैं।

2017 में एक रिपोर्ट पेश की गई थी इसमें बताया गया था कि 2017 में टॉप 100 एप्लीकेशन में से 18 एप्लीकेशन चाइना के थे, जो 2018 में बढ़कर 44 हो गए थे और यह आंकड़ा 2020 में कई गुना बढ़ चुका है। बीते 2 साल में भारत मैं कई ऐसे एप्लीकेशन आया जो काफी लोकप्रिय हुए हैं जिन्हें चाइना द्वारा बनाया गया है, जिसमें TikTok, Helo, Cam Scanner, Kwai, PUBG, Vigo, SHAREit, UC Browser इत्यादि शामिल है। कुछ एप्लीकेशन तो ऐसे हैं जो ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन लेने पर पहले से ही आपको मिलते हैं। जिन्हें आप जाने अनजाने में इस्तेमाल करते रहते हैं।

शेरीट और टिकटोक जैसे एप्लीकेशन ने भारतीय एप्लीकेशन बाजार में अपना काफी अधिक वर्चस्व बना लिया है, ब्राउजिंग की बात करें यहां पर भी चाइना के एप्लीकेशन ने अपना वर्सेस बना रखा है जैसे कि UC Browser, UC Browser Mini हर फील्ड में चाइना के एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएंगे।

भारतीय यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय चाइनीज ऐप्स

भारतीय बाजार में 25 ऐसे एप्लीकेशन जो चाइना द्वारा बनाए गए हैं और उन्हें सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है और यह सभी आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाते हैं जैसे कि  Helo, SHAREit, TikTok, Kwai, UC Browser, UC Browser Mini, LiveMe, Bigo Live, Vigo Video, Beauty Plus, Xender, Cam Scanner, PUBG, Clash of Kings, Mobile Legends, Club Factory, Shein, Romwe, AppLock, VMate, Mafia City, Battle of Empire  इन सभी एप्लीकेशन को भारत में बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।

दोस्तों अभी चाहे यह बातें आपको सामान्य लग रही हो कि चाइना के एप्लीकेशन हमारा क्या बिगाड़ सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि जब कभी हम चाइना के एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं तो सारा डाटा चाइना में स्टोर होता है। जिसे किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है और आने वाले समय में किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। भारत के अधिकतर लोग बगैर कुछ पढ़े चाइनीस एप्लीकेशन को परमिशन दे देते हैं। जिसके बाद चाइनीस एप्लीकेशन आपके डेटा को एक्सेस कर पाते हैं। चाइना आपके डाटा को जैसे ईमेल, मोबाइल नंबर, आप की तस्वीरें, आपके कांटेक्ट नंबर इत्यादि जानकारी डार्क वेब पर बेच देता है। आपके निजी डेटा के इस्तेमाल से आप को ब्लैकमेल तक किया जा सकता है। हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि अपनी सुरक्षा और अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए चाइनीस एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करें। कभी ऐसा ना हो कि भारत और चाइना का युद्ध हो जाए लेकिन फिर भी कभी आगे ऐसा होता है तो चाइना भारत के लोगों का डाटा कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए आज ही सोच विचार करके अपनी सुरक्षा और देश की सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाए, जय हिंद।750

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here