![Chota Bheem Show, Indian Cartoon Shows, Indumati, Justice For Chutki Trend, Chhota Bheem Marry Indumati, Indumati Princess of Dholakpur, Twitter Trends](https://hindi.dekhnews.com/wp-content/uploads/2020/06/Chhota-Bheem-Marry-Indumati.jpg)
अगर आपको इस मामले के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि कार्टून की दुनिया का जाना माना और बच्चों का सबसे पसंदीदा कार्टून छोटा भीम ने छुटकी को धोखा दिया। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है कि छोटा भीम ने कैसे चुटकी को धोखा दे दिया ? दर्शन छोटा भीम कार्टून में भीम की शादी ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से हो गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि छोटा भीम ने चुटकी को धोखा दिया है, जोकि छोटा भीम की एक अच्छी दोस्त हैं। इसके बाद लोग आलोचना करने लगे कि आखिरकार क्यों छोटा भीम ने चुटकी को धोखा दिया।
Chhota Bheem Marry Indumati
अगर आपको नहीं मालूम कि छोटा भीम, इंदुमती और चुटकी कौन है ? तो आपको बता दे की 2008 में पोगो चैनल पर छोटा भीम कार्टून की शुरुआत हुई थी। यह कार्टून ढोलकपुर में रहने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमता है जिसका नाम छोटा भीम है। छोटा भीम की सबसे अच्छी दोस्त चुटकी है, जो छोटा भीम का बुरे वक्त में हमेशा साथ देती है और उसके लिए लड्डू लाती है, लड्डू खाने के बाद भीम को अतिरिक्त ताकत मिलती है। लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भीम ने दौलतपुर की रानी इंदुमती से शादी कर ली है। अब यह देखना होगा कि छोटा भीम कार्टून मेकर क्या फेरबदल करते हैं और किस प्रकार भीम की शादी चुटकी से करवाते हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। इसी प्रकार की ताजा खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400