Home खेलकूद IPL को रोमांचक बनाने के लिए लागू हो सकता है नया नियम...

IPL को रोमांचक बनाने के लिए लागू हो सकता है नया नियम जानिए क्या है ‘पावर प्लेयर’

IPL को रोमांचक बनाने के लिए लागू हो सकता है नया नियम जानिए क्या है ‘पावर प्लेयर’ इंडियन क्रिकेट लीग यानि आईपीएल की जब से शुरुआत हुई है तब से यह लीग क्रिकेट की दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर और सफल लीग है। हर साल इस लीग में रोमांच भरने के लिए कई बदलाव किए जाते है और अब आईपीएल 2020 के लिए बीसीसीआई एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। अगर यह नियम आईपीएल 2020 में लागू हो जाता है तो इस लीग की पॉपुलैरिटी में चार-चांद लग जाएंगे। आईपीएल में देश और विदेश के खिलाड़ी खेलने के लिए बेताब रहते है। अगर यह नया नियम आईपीएल से जुड़ जाता है तो इस लीग को देखने के लिए आपकी उत्सुकता और बढ़ जाएगी। तो चलिए अब विस्तार से जानते है क्या है नया नियम जो आईपीएल 2020 में जुड़ने जा रहा है।

IPL को रोमांचक बनाने के लिए लागू हो सकता है नया नियम जानिए क्या है ‘पावर प्लेयर’
IPL को रोमांचक बनाने के लिए लागू हो सकता है नया नियम जानिए क्या है ‘पावर प्लेयर’

आईपीएल का नया नियम क्या है?

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, “हम ऐसी स्थिति पर विचार कर रहे हैं जहां टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना हो. और एक खिलाड़ी को मैच के दौरान कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म होने के बाद बदला जा सके. हम इसे आईपीएल में लाने की सोच रहे हैं लेकिन आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लागू करना सही होगा.” उन्होंने कहा कि बोर्ड लीग के अगले संस्करण में ‘पावर प्लेयर’ का नियम लाने पर विचार कर रही है. इस नियम के तहत टीम मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर खत्म के बाद खिलाड़ी को बदल सकती हैं

क्या है ‘पावर प्लेयर’ नियम

जब अधिकारी से यह सवाल पूछा गया की इस नियम एक मैच पर क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि- यह नया नियम किसी भी मैच का रिजल्ट बदल देगा और दोनों टीमों के लिए हटकर सोचने तथा रणनीति बनाने को बढ़ावा देगा।

उदहारण देते हुए अधिकारी ने कहा, “सोचिए की आपको छह गेंदों पर 20 रन चाहिए और आंद्रे रसैल बाहर बैठे हैं क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे और अंतिम-11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब, इस नियम से वह ऐसी स्थिति में मैदान पर आ सकते हैं और बड़े शॉट लगाकर मैच बदल सकते हैं”

“इसी तरह आपको आखिरी ओवर में अगर आपको छह रन बचाने हैं और आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी डग-आउट में बैठा है, तो कप्तान क्या करेगा? वह बुमराह को 19वां ओवर खत्म होने के बाद लेकर आएगा और फिर आप जानते ही हैं। इस नियम में मैच को बदलने का दम है”

ICC World Test Championship Points Table: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की होने वाली बैठक में इस नियम पर विचार-विमर्श होगा। इस बैठक में आगामी सीजन को कैसे ओर ज्यादा लोकप्रिय बनाया जाए और इस नियम क्या असर होगा? इस बात पर भी चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here