SRH के कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड वापस लौट, भुवनेश्वर करेंगे कप्तानी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन स्वदेश यानि की न्यूजीलैंड चले गए है| केन विलियमसन के स्वदेश लौटने की पीछे की वजह उनकी दादी का निधन है| इस कारण से केन विलियमसन आज मंगलवार को होने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे| लेकिन ऐसी उम्मीदें है शनिवार को राजस्थान के साथ होने वाले मैच में हिस्सा ले सकते है|
केन विलियमसन के न्यूज़ीलेंड जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की कमान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है| भुवनेश्वर कुमार इससे पहले हैदराबाद के लिए कप्तानी का चुके है| जब कंधे की चोट की वजह से केन नहीं खेल सके थे तो भुवी ने ही टीम की कमान अपने कंधो पर ली थी|
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले सीजन की रनर्स-अप रह चुकी है और इस सीजन की शुरुआत भी काफी बढ़िया हुई थी लेकिन उसे के बाद उसे कई मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है| हैदराबाद की टीम ने हार से सबक लेते चेन्नई और केकेआर को मात देकर जबरदस्त वापसी की है| इस समय हैदराबाद की टीम 9 मैचों में पांच जीत के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है|
हैदराबाद के सामने सबसे बड़ी परेशानी केन की गैर-मौजूदगी में नए खिलाड़ी के चयन की होगी| इस दौड़ में मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन सबसे आगे चल रहे है| टीम में अगर आज के मैच के लिए स्पिन गेंदबाज का चयन होता है तो चेन्नई के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है| चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है ऐसे स्पिन का रोल अहम रहने वाला है| इसके अलावा जॉनी बेयर्स्टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं क्योंकि वह राष्ट्रीय टीमसे जुड़ने जा रहे हैं। बेयर्स्टो अब पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स की नजरें हरभजन सिंह के फिट होने पर लगी है। अनुभवी ऑफ स्पिनर पिछले चार मैचों में टीम के साथ नहीं हैं क्योंकि उनकी गर्दन में दर्द है।