Home खेलकूद WC 2019 के लिए 15 सदस्यी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम...

WC 2019 के लिए 15 सदस्यी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम घोषित

Team India Players List, Squad, BCCI Press Conference Live, ICC Cricket World Cup 2019, PDF File: क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान होगा| वर्ल्ड कप 2019 के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता एमएसके प्रसाद कर रहे है| इस समिति में कप्‍तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्‍त्री भी है| ऐसी बैठक आज बीसीसीआई के हेडक्‍वार्टर में होगी| जिसके बाद 15 सदस्यी टीम का ऐलान होगा| खेल के जानकारों के मुताबिक तकरीबन 14 खिलाड़ियों के नाम करीब-करीब तय है|

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए आज होगा टीम इंडिया का चयन, यहाँ देखे संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट-

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, केदार जाधव, केएल राहुल, का टीम इंडिया में चयन तय है| रवींद्र जडेजा या फिर विअज्य शंकर दोनों में से एक को मौका मिलने की संभावना है|

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 30 मई से शुरू होगा| आज वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होना है| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सिलेक्शन कमिटी आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान करेगी।

वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका से होगा| बीसीसीआई की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा| टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके है की टीम में पहले ही काफी कुछ तय है किस खिलाड़ी को कितने नंबर पर खेलना है आदि चीजे| केवल एक या दो ही टीम में खाली है जिनपर खिलाड़ियों का चयन होना है| चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद और कप्तान कोहली यह भी कह कह चुके हैं कि आईपीएल की परफॉर्मेंस का चयन पर कोई असर नहीं होगा। यहां हम बता रहे हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

विश्‍व कप के लिए इंडिया की संभावित टीम – विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, केदार जाधव, केएल राहुल, विजय शंकर, रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here