Home शिक्षा Karnataka 2nd PUC Result 2019: KSEEB बोर्ड ने घोषित किए कर्नाटक 2nd...

Karnataka 2nd PUC Result 2019: KSEEB बोर्ड ने घोषित किए कर्नाटक 2nd पीयूसी के नतीजे

Karnataka 2nd PUC Result 2019 Date, KSEEB Live Update: कर्नाटक सेकेंड्री एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) ने आज सोमवार को प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट एग्जाम द्वितीय वर्ष (12वीं) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है| स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन kseeb.kar.nic.in पर चेक कर सकते है| छात्र परिणाम को थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी देख सकते है| इस साल तकरीबन 6,90,150 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था| नीचे इस पोस्ट में कर्नाटक पीयूसी रिजल्ट 2019 से जुडी अन्य अपडेट दी हुई है|

Karnataka PUC Result 2018: कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2018

कर्नाटक 2nd पीयूसी रिजल्ट 2019

कर्नाटक पीयूसी एग्जाम 2019 के नतीजे चेक करने के लिए लॉगइन करें इस वेबसाइट kseeb.kar.nic.in या karresults पर। इसके अलावा आप results.nic.in और examresults.net पर भी पीयूसी 2019 का रिजल्ट देख सकते है। इसके बाद “Karnataka PUC Pre University Certification Examination II results 2098” या फिर “Karnataka PUC Pre University Certification Examination Class 12 results 2019” के लिंक पर क्लिक करें। फिर सभी जरुरी डिटेल्स जैसे अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी को भरें। डिटेल्स सब्मिट करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

कर्नाटक पीयूसी का रिजल्ट आप एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको – KAR12<space>ROLLNUMBER – लिखकर 56263 नंबर पर सेंड करना होगा। आपको बता दें प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन (PUE) विभाग प्रथम और द्वितीय वर्ष (11वीं और 12वीं) की परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लेता है। हर साल लगभग 7 लाख छात्र Karnataka PUC परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष परीक्षा 1-17 मार्च 2019 में आयोजित हुई थी।

JEE Main Result 2019: सीबीएसई जेईई मेंस रिजल्ट 2019, स्कोर कार्ड

इस तरह करें चेक Karnataka 2nd PUC Result 2019

– स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.
– होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Karnataka PUC Result 2019’ पर क्‍ल‍िक करें.
– मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
– आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
– आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

कर्नाटक पीयूसी 2nd रिजल्ट 2019 को जारी कर दिया गया है| छात्र अब अपने रोल नंबर, नाम, लॉग इन पासवर्ड आदि की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते है| कर्नाटक पीयूसी से जुडी ताजा अपडेट के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के सेक्शन पर विजिट कर सकते है| आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उपर दी गई थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते है|