Home खेलकूद MI vs SRH Live Cricket Score: मुंबई vs हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग,...

MI vs SRH Live Cricket Score: मुंबई vs हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट

MI vs SRH Live Cricket Score: मुंबई vs हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट वीवो आईपीएल 2018 में आज मुंबई इंडियन का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा| आईपीएल के सीजन 11 में मुंबई की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है| टीम ने अब तक 5 मैच खेले है जिसमें से केवल एक मैच में जीत दर्ज की है| आज के मैच की मेजबानी कर रही मुंबई की टीम हर हाल में आज के मैच को जीतने की कोशिश करेगी|

MI vs SRH Live Cricket Score: मुंबई vs हैदराबाद मैच लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट

मुंबई vs हैदराबाद मैच लाइव क्रिकेट स्कोर

मुंबई की टीम ने इस साल अपने शुरू के तीनों ही मैचों में हार का मुँह देखा जबकि चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर को मात देने में सफल रही| लेकिन पांचवे मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई को मैच में हराकर इस लीग में उसे चिंता में डाल दिया|

मुंबई की तरफ से खेल रहे सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2018 में 200 रन के आंकड़े को छूने से केवल चार रन ही पीछे है| रोहित शर्मा ने केवल एक ही मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है| कप्तान रोहित से आज के मैच में काफी उम्मीदे है| प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को नौ मैचों में से सात मैचों में जीत दर्ज करनी होगी| जिसकी शुरुआत मुंबई को आज के मैच से ही करनी होगी|

सीजन 11 में शीर्ष स्थान पर बनी रहें वाली हैदराबाद की टीम लगातार दो मैचों में हार के बाद शीर्ष स्थान से खिसक चुकी है| टीम की नजर एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त करने की होगी| पोलार्ड का फॉर्म में ना होना की मुंबई के लिए चिंता का विषय है| शायद आज के मैच में पोलार्ड को प्लेइंग एलेवेन से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है|

 

 

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या एक ढुके शॉट ही लगा सके है| अब दोनों ने कोई खास बल्लेबाजी नहीं की है| तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , मुस्ताफिजूर रहमान अच्छी गेंदबाजी कर रहे है लेकिन लेकिन मिशेल मैक्लेनगन महंगे और पंड्या भाइयों गेंद से कोई खास कमल नहीं दिखाया है|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2018 में अच्छी शुरुआत की थी| उसने अपने शुरू के तीनों मैचों में जीत हासिल की लेकिन चौथे मैच में उसे पंजाब की टीम से हार का मुँह देखना पड़ा| फिर उसके बाद चेन्नई ने उसे हराकर पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसका दिया| हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन जबरदस्त फॉर्म में है, उन्होंने इस सीजन में अब तक 230 रन बनाए है| लेकिन उन्हें शिकार धवन समेत अन्य बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिल पाया है| ऋधिमान साहा ने भी कुछ खास नहीं किया है| हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करे तो भुवनेश्वर कुमार के अलावा अन्य गेंदबाज ने कोई कमल नहीं क्या है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here