Home शिक्षा JEE Main 2018 Answer Key: सीबीएसई जेईई मेंस आंसर-की हुई जारी

JEE Main 2018 Answer Key: सीबीएसई जेईई मेंस आंसर-की हुई जारी

JEE Main 2018 Answer Key: सीबीएसई जेईई मेंस आंसर-की हुई जारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के जेईई मेंस पेपर की आंसर-की का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशी की खबर है की सीबीएसई ने आधिकारिक तौर पर जेईई मेंस की आंसर-की अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है| जिन उम्मीदवारों से इस साल सीबीएसई जेईई मेंस परीक्षा में भाग लिया था वे सभी अब ऑनलाइन jeemain.nic.in पहुँच कर अपनी उत्तर कुंजी को चेक कर सकते है| अगर आपको किसी उत्तर में कोई दिक्कत है तो इसके लिए आप 27 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करवा सकते है| लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार JEE Main 2018 की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है|

JEE Main 2018 Answer Key: सीबीएसई जेईई मेंस आंसर-की हुई जारी

सीबीएसई जेईई मेंस आंसर-की

आपको बता दें की सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन यानि की सीबीएसई हर साल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) की परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए करवाता है जो राष्ट्रिय स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है| हर साल की साल 2018 में ही सीबीएसई ने जेईई मेंस की परीक्षा 8 अप्रैल को ऑफलाइन तरीके से तो वही 15 और 16 अप्रैल को ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड तरीके से आयोजित करवाई थी|

HP Board 12th Result 2018: आज जारी होगा हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट

ऐसे करे चेक सीबीएसई जेईई मेंस उतर कुंजी

सीबीएसई जेईई मेंस पेपर 1 की आंसर की को देखने के लिए आपको jeemain.nic.in इस साइट पर विजिट करना होगा|

साइट के होम पेज पेज पर आपको View/Challenge – Answer Key of Paper 1 का लिंक मिलेगा

इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन और नीचे लिखे नंबर को डालकर लॉगिन करना होगा

इसके बाद आपकी आंसर की आपकी स्क्रीन पर होगी

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018: UP 12th Result 2018

बता दें की सीबीएसई ने इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में भारत और विदेश के तकरीबन 112 सिटी में इस परीक्षा को आयोजित करवाया था| इस साल इस एग्जाम में 10.43 ने भाग लिया| जबकि सीबीएसई ने ऑनलाइन मोड परीक्षा का आयोजन 247 शहरों में करवाया था, जिसमें 2.16 अभ्यर्थी शामिल हुए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here