Home खेलकूद ISL 2018 Final Match Live Streaming बेंगलुरु-चेन्नइयन मैच लाइव टेलिकास्ट, स्कोर

ISL 2018 Final Match Live Streaming बेंगलुरु-चेन्नइयन मैच लाइव टेलिकास्ट, स्कोर

ISL 2018 Final Live Score Streaming, Bengaluru FC vs Chennaiyin FC Football Live Streaming: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सीजन चार का आज फाइनल मैच, बेंगलुरु एफसी वर्सेज चेन्नइयन के बीच खेला जाएगा| आईएसएल का फाइनल मैच श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा| इस मैच में चेन्नइयन एफसी अपने खिताब को बचाने उतरेगी तो वही दूसरी और बेंगलुरु एफसी पहली बार ख़िताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी|

ISL 2018 Final Match Live Streaming बेंगलुरु-चेन्नइयन मैच लाइव टेलिकास्ट, स्कोर

बेंगलुरु-चेन्नइयन मैच लाइव स्ट्रीमिंग

इस सीजन की प्रबल दावेदार बेंगलुरु की टीम को माना जा रहा है| लेकिन उसके फैंस जानते है की घर में खेलने वाली टीम ने अभी तक खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है| गोवा की टीम को साल 2015 में चेन्नइयन से ही हार का मुँह देखना पड़ा था तो वही साल 2016 में केरला ब्लास्टर्स को एटीके ने उसके घर में हराकर अपने नाम दूसरा खिताब किया था। इसके अलावा एक और आंकड़ा बेंगलुरु को चिंता में डाल सकता है। साल 2014 में लीग की शुरुआत से वो टीम कभी भी आईएसएल टूर्नामेंट नहीं जीती सकी है जिसने लीग का दौर का अंत पहले स्थान पर बने रहते हुए किया हो।

बांग्लादेश के खिलाडी आचार सहिंता के दोषी पाए गए, कटेगी 25 परसेंट मैच फीस

 

 

बेंगलुरु-चेन्नइयन फाइनल मैच लाइव स्कोर अपडेट

हालांकि साउथ डर्बी के इस मैच में फैंस रुकने वाले नहीं हैं। इस मैच में स्टेडियम की हर सीट पर प्रशंसक दिखने वाले है और बेंगलुरु का खुलकर समर्थन भी करेंगे। बेंगलुरु के प्रशंसकों को उम्मीद है की बेंगलुरु की टीम इस मुकाबले को जीत ये खिताब अपने नाम करेगी। बेंगलुरु का इस आईएसएल सबसे अच्छी परफॉरमेंस रही है। उन्होंने इस सीजन में तब तक कुल 38 गोल किए हैं और वह लीग में गोल करने के मामले में गोवा से एक स्थान पीछे है। उनका डिफेंस रिकार्ड और काफी शानदार रहा है। उसने 20 मैचों में सिर्फ 17 गोल खाए हैं।

पीएसएल: आपस में भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर, एक ने दूसरे पर फैंकी गेंद देखे ये वीडियो-

इस टूर्नामेंट में गुरप्रीत सिंह संधू ने सामने वाली टीम को मुश्किल से ही गोल करने का मौका दिया है| बेंगलुरु की टीम अपनी फॉर्म को आज होने वाले फाइनल मैच में भी बरकरार रखना चाहेगी| चेनईयन और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में चनईयन को जीत हासिल हुई थी| इस मैच में चेनईयन की तरफ से लास्ट मूवमेंट पर धनपाल गणेश ने गोल किया था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here