Home खेलकूद पीएसएल: आपस में भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर, एक ने दूसरे पर फैंकी गेंद...

पीएसएल: आपस में भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर, एक ने दूसरे पर फैंकी गेंद देखे ये वीडियो-

कल बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच टी20 मैच खेला गया| पीएसएल के इस मैच की दूसरी पारी में उस समय एक अजीब स्तिथि पैदा हो गई जब लाहौर कलंदर्स के दो गेंदबाज आपस में ही जा भिड़े| बता दें की तेज गेंदबाज सोहैल खान मैच के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए थे| उस समय दूसरे गेंदबाज यासिर शाह बाउंड्री के पास फील्डिंग पर थे| सोहैल ने अपने ओवर की तीन गेंद करवा दी थी| क्वेटा को 9 गेंदों पर 30 रन बनाने थे| इस समय मैच रोमांचक हो गया, ऐसे समय सोहैल अपने ओवर में कोई रन नहीं देने के प्लान से बाउंड्री पर खड़े यासिर को बार-बार अपना स्थान बदलने का इशारा करते है, लेकिन यासिर के द्वारा ध्यान ने दिए जाने पर सोहैल को काफी गुस्सा आ गया|

पीएसएल: आपस में भिड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर, एक ने दूसरे पर फैंकी गेंद देखे ये वीडियो-

फिर क्या सोहैल ने बॉलिंग रनरअप से ही यासिर को गेंद फैंक के मार दी| सोहैल के इस बर्ताव से यासिर ना खुश हुए| इस घटना के बाद मैच के दौरान एक अजीब सी स्तिथि बन गई| मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया| यासिर ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की अक्सर गेंदबाजों से ऐसा हो जाता है| इसमें किसी प्रकार के नुकसान की बात नहीं है|

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय लिया था। लाहौर के बल्लेबाजों ने सरफराज के फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवरों मे 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने 50 गेंदों पर 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से लाजवाब 94 रनों की पारी खेली। क्वेटा की तरफ से 4 गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटके। अनवर अली सबसे किफायती बॉलर साबित हुए। उन्होंने चार ओवरों में केवल 24 रन देकर एक विकेट लिया।

ये भी पढ़े-

लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी क्वेटा की टीम को लगातार झटके लगते रहे। जेसन रॉय, रूसो और कप्तान सरफराज अहमद संघर्ष करते हुए नजर आए। क्वेटा की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 169 रन ही बना पाई। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फखर जमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच शारजाह में खेले जा रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर्स भी भाग ले रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here