Home खेलकूद IPL 2018 Live Score, RCB vs MI Live Cricket Score: बेंगलोर बनाम...

IPL 2018 Live Score, RCB vs MI Live Cricket Score: बेंगलोर बनाम मुंबई लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Live Score, RCB vs MI Live Cricket Score: बेंगलोर बनाम मुंबई लाइव स्ट्रीमिंग: वीवो आईपीएल 2018 में आज का मैच रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स आज के मैच में दोनों ही टीमों की निगाहे मैच हाल में जीतने की होगी| मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में खेले गए इससे पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 46 रन से जीत दर्ज की थी| उस मैच में मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और इविन लुईस ने अर्धशतकीय पारी खेली थी| मुंबई के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके है| युवा लेग स्पिनर मयंक मार्केंडेय ने सात मैचों में दस विकेट लेकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है| डेथ ओवर के हीरो जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान ने अब तक इस सीजन में क्रमशः 7 और 6 विकेट लिए है| आज के मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों को रोकने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा| वही बेंगलुरु की टीम इस सीजन में अब तक केवल 2 मैचों में जीत हासिल की है| टीम ने अब तक कुल सात मैच खेले है| आईपीएल पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु की टीम सातवें पायदान पर बनी हुई है|

IPL 2018 Live Score, RCB vs MI Live Cricket Score: बेंगलोर बनाम मुंबई लाइव स्ट्रीमिंग

बेंगलोर बनाम मुंबई लाइव मैच स्कोर

पिछले मैच में आरसीबी के एबी डिविलियर्स बुखार की वजह से नहीं खेल सके थे| आरसीबी उनके लिए आज के मैच में फिट होने की दुआ करेगी| बता दें की साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने अब तक अपने फैंस की उम्मीदों से कही ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है| वही कप्तान कोहली और क्विंटन डिकाक भी अच्छी लय में नजर आ रहे है| लेकिन टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षकों अच्छा खेल दिखाना होगा| पिछले मैच में ढीले क्षेत्ररक्षण की वजह से टीम को हार का मुँह देखना पड़ा था|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

आरसीबी को कप्तान कोहली और डिविलियर्स पर ही टीम को निर्भर नहीं रहना चाहिए| अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा| जिन दो मैचों में बेंगलुरु ने जीत प्राप्त की है उनमें इन दोनों ही खिलाड़ियों ने लाजवाब पारी खेली थी| पिछले मैच में डिविलियर्स की जगह ब्रेंडन मैक्कलम टीम में शामिल किया गया था| बल्लेबाजों में मंदीप सिंह, मनन वोहरा जैसे युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी संभालनी होगी|

 

 

आरसीबी की गेंदबजी इस सीजन में खराब ही रही है| इस साल टीम की गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है जो उसे जीत दिला सके| युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है लेकिन बाकि गेंदबाजों ने कुछ कुछ खास नहीं किया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here