Home खेलकूद IPL 2018 Live Score, KXIP vs RCB Live Cricket Score: पंजाब vs...

IPL 2018 Live Score, KXIP vs RCB Live Cricket Score: पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Live Score, KXIP vs RCB Live Cricket Score: पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्ट्रीमिंग: आईपीएल में आज किंग्स एलेवेन पंजाब अपने घरेलू मैदान मैदान-होल्कर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी| पंजाब की टीम की आज के मैच को हर हाल में जीतकर आईपीएल सीजन 11 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की होगी| बता दें की इस समय पंजाब की टीम अंक तालिका में 11 मैचों में 6 मैच जीत कर 12 अंको के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है| जबकि बैंगलोर की टीम 11 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर बनी हुई है और वह प्लेऑफ से लगभग बाहर हो ही गई है|

IPL 2018 Live Score, KXIP vs RCB Live Cricket Score: पंजाब vs बैंगलोर लाइव स्ट्रीमिंग

पंजाब vs बैंगलोर मैच लाइव स्कोर

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ही एकमात्र ऐसी टीम है जो 18 अंको के साथ प्लेऑफ के लिए सफलतापूर्ण क्वालीफाई कर सकी है| अब तीन और टीमों के प्लेऑफ में जगह बनानी है| पंजाब की टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है की उसने अपने पिछले दोनों ही मैचों में हर का सामना किया है और अब इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत का दबाव बना हुआ है| आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल

वही विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम बेंगलो अन्य टीमों का खेल बिगड़ सकती है| बता दें की पंजाब की बल्लेबाजी ओपनिंग खिलाडी केएल राहुल और क्रिस गेल पर निर्भर रही है| इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है| दोनों ही प्लेयर्स के टोटल रन 537 और 332 रन बनाए हैं। टीम के लिए मिड्डल आर्डर का नहीं चलना चिंता का विषय है| आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?

 

 

 

पंजाब की गेंदबाजी की बात करे तो एंड्रयू टाई और मुजीब उर रहमान ने अब तक क्रमश: 20 और 14 विकेट लिए हैं। लेकिन बेंगलोर की मजबूत बल्लेबाजी के सामने पंजाब के गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी होगी।बेंगलोर के लिए कप्तान कोहली और अब्राहम डिविलियर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्होंने अब तक क्रमश: 466 और 358 रन बनाए हैं। मंदीप सिंह भी 245 रन बनाकर इन्हे अच्छा सपोर्ट दे रहे हैं। गेंदबाजी में उमेश कुमार (14 विकेट), मोहम्मद सिराज (8), टिम साउदी (5) और युजवेंद्र चहल (10) के सामने पंजाब के बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती सामने होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here