Home मनोरंजन एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सोलहवें दिन की कमाई

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सोलहवें दिन की कमाई

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Avengers Infinity War 16th Day Collection ): अवेंजर्स सोलहवें दिन की कमाई: आज शुक्रवार 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में सुपर हीरो फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर रिलीज़ हो गई| इस फिल्म का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे| दर्शक काफी समय से इस मूवी को देखने के लिए उत्सुक थे| दर्शकों की उत्सुकता को देखते हुए और फिल्म की टिकट बिक्री के हिसाब से Avengers: Infinity War की फर्स्ट डे कलेक्शन काफी अच्छी रहने की उम्मीद है| एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर ओपनिंग डे की कमाई के बारे में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया की भारत में इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 30 करोड़ रूपये को सकती है| उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी की तमिलनडु के IMAX स्क्रीन में फिल्म की टिकट की बिक्री काफी जल्दी ही गई, वही नॉन IMAX 3D की टिकट की तकरीबन पूरी बिक चुकी है|

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐसा पहली बार हुआ है की किसी हॉलीवुड फिल्म ने फर्स्ट डे इतने करोड़ रूपये का कलेक्शन किया हो| Avengers Infinity War ने ओपनिंग डे पर साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है| इससे पहले ये खिताब टाइगर श्रॉफ की बागी 2 के नाम था| दुनियाभर में चर्चा का विषय रही एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर ने पहले दिन 40 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है| वीकेंड पर ये कमाई और बढ़ने के उम्मीद है|

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन कमाई

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रमेश बाला के आलावा फिल्मों के बिज़नेस पर नजर रखने वाले अन्य एक्सपर्ट ने भी इस फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन काफी अच्छी रहने का अनुमान लगाया है| फाइनेंसियल एक्सपर्ट से बात करते हुए गिरीश जौहर ने कहा की ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 2018 में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई करने वाली फिल्म होगी| बता दें की एवेंजेर्स की पिछली फिल्मों ने भी खूब कमाई की थी|

Bharat Ane Nenu Box Office Collection: भारत अने नेनु टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर पहले दिन की कमाई: 40.13 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर दूसरे दिन की कमाई: 30.50 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर तीसरे दिन की कमाई: 32.50 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर चौथे दिन की कमाई: 20.52 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर पांचवे दिन की कमाई: 20.34 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर छठे दिन की कमाई: 11.75 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर सातवें दिन की कमाई: 9.73 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर आठवें दिन की कमाई: 7.17 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर नौवें दिन की कमाई: 10.53 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर दसवें दिन की कमाई: 13.04 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ग्यारहवें दिन की कमाई: 4.90 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर बारहवें दिन की कमाई: 4.31 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर तेरहवें दिन की कमाई: 3.55 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर चौदहवें दिन की कमाई: 2.21 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर पद्रहवें दिन की कमाई: 3.42 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर सोलहवें दिन की कमाई: 4.37 करोड़ रूपये

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 213.94 करोड़ रूपये (16 Days)

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन

बीते 10 सालों में मार्वल कॉमिक्स के पात्रों को लेकर 18 फिल्में नहीं चुकी है| ये एक काल्पनिक दुनिया के 19 सुपरहीरोज़ को लेकर बनी फिल्म है जिसका निर्देशन एंथनी रूसो ने किया है| इस फलम की दुनिया में इस हो रही चर्चा को देखते हुए लगता है की फिल्म पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड 500 मिलियन डॉलर कमाई कर सकती है|

Baaghi 2 Box Office Collection: बागी 2 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वल्र्ड के ट्रेड के एनालिस्ट के अनुसार सिर्फ अमेरिका में भी 190 मिलियन डॉलर से लेकर 235 मिलियन डॉलर की एअर्निंग करने का अंदेशा जताया गया है|

एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर तकरीबन 300 मिलियन डॉलरके बजट की फिल्म है जो भारत 2000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ हो चुकी है| एक हजार के करीब सिनेमाघरों में फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु के डब वर्जन देखने को मिलेगी| बता दें की मूवी थ्री डी, 4 डी एक्स और आईमैक्स रिलीज़ हुई है| यही वजह है की फिल्म के दाम थोड़े ज्यादा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here