Home खेलकूद IPL 2018 Live Score, DD vs CSK Live Cricket Score: दिल्ली vs...

IPL 2018 Live Score, DD vs CSK Live Cricket Score: दिल्ली vs चेन्नई लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2018 Live Score, DD vs CSK Live Cricket Score: दिल्ली vs चेन्नई लाइव स्ट्रीमिंग: – आईपीएल सीजन 11 में आज का मैच दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा| आज के मैच की मेजबानी दिल्ली करेगी| दिल्ली के लिए आज का मैच ज्यादा मायने ना रखता हो लेकिन चेन्नई की टीम के लिए आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना जरुरी है| दिल्ली की टीम आज पाना आखरी मैच दिल्ली में खेल रही है| चेन्नई की टीम पहले ही आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में पहुँच चुकी है|

IPL 2018 Live Score, DD vs CSK Live Cricket Score: दिल्ली vs चेन्नई लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली vs चेन्नई मैच लाइव स्कोर

चेन्नई की टीम की बात करे तो उनकी ओपनिंग जोड़ी अंबाती रायुडु और शेन वॉटसन टीम को अच्छी शुरुआत देते आए है| आज के मैच में रायडू की जगह फैफ डु प्लेसिस से ओपनिंग करवा सकते है कप्तान धोनी| वही रायडू को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है| टीम के मध्यक्रम को धोनी और रैना काफी अच्छे से संभाल रहे है| वही निचले क्रम में ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है|

आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?

चेन्नई की गेंदबाजी की कमान लुंगी एंगिडी, शार्दूल ठाकुर और डेविड विले के हाथो में है जो ऐसे अच्छे से संभाल रहे है| आज के मैच के लिए कप्तान धोनी शायद एक-दो बदलाव कर सकते है| वही स्पिन में कर्ण शर्मा और इमरान ताहिर टीम के पास है जिनमें से आज के मैच में धोनी किसी को चुन सकते है| हरभजन सिंह आज के मैच खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है| आज के मैच में दो लेग स्पिनरों को मौका ना देकर हरभजन को मौका दे|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल

 

 

 

अगर दिल्ली की बात करे तो उसकी बल्लेबाजी ज्यादा कुछ खास नहीं रही है| टीम ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर पर ही निर्भर रही है| इन तीनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शनी कर सका है| दिल्ली की तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बाउल्ट पर निर्भर रही है| आज के मैच में दोनों ही टीमें कुछ नए प्रयोग कर सकती है| वही आज के मैच में दोनों ही टीमों के कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है|

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

डेयरडेविल्स: पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कैप्टन), ऋषभ पंत (विकेट), ग्लैन मैक्सवेल, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, एच पटेल, अमित मिश्रा, संदीप लछिमाने, ट्रेंट बोल्ट, अावेश खान

चेन्नई: शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कैप्टन, विकेट), सैम बिलिंग्स, ड्वेनब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर,लुंगी नगिडि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here