IPL 2018 Final Match Live Score, CSK vs SRH Live Cricket Score: चेन्नई vs हैदराबाद लाइव स्ट्रीमिंग: आईपीएल 2018 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज रविवार 27 मई को श्याम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा| चेन्नई और हैदराबाद के बीच होने वाल यह मैच बल्लेबाजी और गेंदबाजी काहोगा | तीसरी बार चैम्पियन बनने की उम्मीद से मैदान पर उतरने वाली चेन्नई की इस सीजन में 5 दिनों के लम्बे अंतराल के बाद मैच खेलेगी| बता दें की ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि धोनी की गवली टीम ने पहले ही क्वालीफायर मैच जो 22 मई को हैदराबाद के साथ खेला गया था| इसमें जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली थी| ऐसा सातवीं बार होगा जब चेन्नई की टीम फाइनल खेलेगी|
चेन्नई vs हैदराबाद फाइनल मैच लाइव स्कोर
चेन्नई की टीम ने फाइनल मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को टीम में शामिल किया है| वही दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खलील अहमद के स्थान पर संदीप शर्मा और घायल ऋद्धिमान साहा के स्थान श्रीवत्स गोस्वामी को प्लेइंग इलेवन में चुना है|
आईपीएल 2018 का खिताब कौन जीतेगा?
हैदराबाद ने फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता की टीम को उसके घरेलू मैदान पर 13 रन से हराया| चेन्नई को दो मैचों के बीच चार दिनों के अच्छा खासा समय मिला तो वही हैदराबाद को कोलकाता से मैच खेलकर थकी हुई हालत में फाइनल मुकाबला खेलना होगा| हैदराबाद पिछले साथ दिनों में यह तीसरा मैच खेल रही है लिहाजा प्लेयर्स पर थोड़ी थकान तो होगी ही| अफगानिस्तान क्रिकेट के वंडर बॉय राशिद खान ने आईपीएल 2018 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए| वही राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाते हुए 10 गेंद पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाए तो वही गेंद से भी कमाल दिखाया और तीन विकेट लेने में सफल रहे| आज के मैच में हैदराबाद की टीम के फैंस और राशिद खान के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी|
चेन्नई की बात की जाए तो टीम ने पहले क्वालीफायर मैच में फाफ डु प्लेसिस के शानदार 67 रनों की बदौलत टीम को जीत दिलाई| सैम बिलिंग्स के चोटिल होने के कारण डु प्लेसिस को जो मौका मिला था इसे उन्होंने बखूबी भुनाया|| आज के मैच में चेन्नई को हैदराबाद के खिलाडी कार्लोस ब्रेथवेट पर भी रोक लगानी होगी| टी20 वर्ल्डकप 2016 में वेस्टइंडीज की खिताबी जीत ट्रम्प कार्ड साबित हुए थे| उन्होंने केकेआर के खिलाड़ डेथ ओवर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और नॉट आउट रहते हुए 43 रन बनाए|