ICC Awards List 2019: किस खिलाड़ी को मिला कौन-सा अवार्ड यहाँ देखे पूरी लिस्ट क्रिकेट की दुनिया की सबसे संस्था आईसीसी ने बुधवार 15 जनवरी को साल 2019 में शानदार प्रदर्शन करने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। आईसीसी अवार्ड्स 2019 में टीम के खिलाड़ियों का दबदबा देखने क मिला है। कप्तान विराट कोहली और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा भी को आईसीसी ने सम्मानित किया है। क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए अवार्ड मिला है। इस आर्टिकल में हम आईसीसी अवार्ड 2019 लिस्ट के लेकर आए है। जिसमें आप देख सकते है की आपके पसंदीदा क्रिकेटर को कौन-सा अवार्ड मिला है।
ICC Awards List 2019
आईसीसी अवार्ड 2019 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। आईसीसी की अवार्ड लिस्ट में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वन-डे और टेस्ट दोनों टीमों का कप्तान चुना गया है। वन-डे में विराट के अलावा जहां रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव अन्य भारतीय हैं तो टेस्ट में मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर शामिल किए गए हैं।
स्टोक्स ICC प्लेयर ऑफ द ईयर
इंग्लैंड के ऑलराउंडर प्लेयर बेन स्टोक्स को ICC प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से सम्मानित किया गया है। साल 2019 में शानदार प्रदर्शन की वजह से स्टोक्स को Sir Garfield Sobers Trophy मिली। बता दें की बेन स्टोक्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जीताने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की थी। साल 2019 में स्टोक्स ने कुल 20 वन-डे इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 719 रन बनाए और 12 विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा 11 टेस्ट मैचों में बेन स्टोक्स के बल्ले से 821 रन निकले, जबकि 22 विकेट उन्होंने अपने नाम किए। बेन ने लीड्स में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के एक मैच में नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को 1 विकेट से मैच जीताया था।
रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ वन-डे क्रिकेटर
विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
वनडे टीम ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा, कैरी होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशाने, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, वाटलिंग, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, वाग्नर और नाथन लियोन