बांग्लादेश के खिलाडी आचार सहिंता के दोषी पाए गए, कटेगी 25 परसेंट मैच फीस: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन कल खेले गए श्रीलंका के खिलाफ निदास ट्रॉफी के नॉकऑउट मैच में अंपायर के फैसला का विरोध करने के कारण आईसीसी की आचार सहिंता के दोषी पाए गए| आईसीसी ने उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस को जुर्माने के तौर ओर काटने का फैसला सुनाया है| वही इसके साथ आईसीसी ने खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ने का निर्णय लिया|
कल खेले गए मैच में बांग्लादेश के खिलाडी नुरुल हसन को भी इस मामले में दोषी पाया है और उनकी भी 25 प्रतिशत मैच फीस और एक डिमेरिट अंक लगाने का फैसला किया है|
नवाज के वकील ने किया बड़ा खुलासा: अपने भाई की मदद से करवाते थे बीवी की जासूसी
बता दें की आईसीसी ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघ का दोषी करार दिया है, जो ‘अपने आचरण से खेल भावना के विपरीत होने’ से संबंधित है| वही नूरुल को अनुच्छेद 2.1.2 का उल्लंघन माना गया है, जो ‘अपने आचरण से खेल को बदनामी करने’ से संबंधित है।
बता दें की यह घटना कल के मैच के आखरी ओवर में घटी| हुआ यू के शाकिब ने अंपायर के फैसले से नाराजगी व्यक्त की और पवेलियन से उतरकर सीमा रेखा के पास आ गए| इस दौरान उन्होंने अपने खिलाड़ियों से मैच को आगे नहीं खेलने का आहान भी किया|
एक्स्ट्रा खिलाड़ी नुरूल ने श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा मैच के दौरान उँगली दिखाई, जो उन्हें अब भारी पड़ने वाली है| आईसीसी ने एक नोटिस जारी कर कहा की शाकिब और नुरुल ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के सामने अपनी गलती मान ली है|
पटियाला कोर्ट ने गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी केस में 2 साल की सजा सुनाई|
आपको यह बता दें की डिमेरिट प्रणाली लागू होने के बाद ऐसा पहला मौका है जब दोनों खिलाड़ियों को डिमेरिट अंक मिले है| मैच रेफरी ने कहा की कल में मैच की घटना शर्मनाक थी| आप किसी भी खिलाडी से इस प्रकार के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते| मैं इस बात को समझता हूँ की मैच कितना तनाव पूर्ण था, कल के मैच में दोनों ही टीम फाइनल के लिए खेल रही थी| लेकिन इन खिलाड़ियों की हरकत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता|