Home खेलकूद Fast Bowler Liam Plunkett Retired From England Cricket Team News in Hindi...

Fast Bowler Liam Plunkett Retired From England Cricket Team News in Hindi – भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलेगा क्रिकेट ?

नमस्कार दोस्तों, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने अपना देश छोड़ने का फैसला किया है, जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा, आपकी जानकारी बता दे की यह तेज गेंदबाज साल 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के हिस्सा ले चुके हैं। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने फैसला लिया है कि अब मेजर क्रिकेट लीग के लिए अमेरिका का रुख करेगा। प्लंकेट मेजर क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दें कि इस क्रिकेट लीग में अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद भी मैदान पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। आप की जानकारी बता दे की प्‍लंकेट की पत्‍नी इमेलेहा भी अमेरिकी हैं, प्‍लंकेट 2018 में यॉर्कशर से सरे चल गए थे और वह इस टीम के साथ करीब 3 साल रहे।

Fast Bowler Liam Plunkett Retired From England Cricket Team News in Hindi - Will cricket play with Indian players? | 2019 वर्ल्ड कप का हीरो छोड़ रहा इंग्लैंड, भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलेगा क्रिकेट

Liam Plunkett Retired From England Cricket Team News in Hindi

ताजा आंकड़ों के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 89 एकदिवसीय मैच खेले है, जिसमे उनका आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप था। इस वर्ल्ड कप मैच में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे। पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 7 मैचों में खेला, और फाइनल में उनकी टीम विजय रही। उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट विकेट लिए थे, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लियाम प्लंकेट वर्ल्ड कप फाइनल में तीन विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज़ गेंदबाज हैं।प्लंकेट की उम्र उस समय 34 साल की थी और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज डेरेक प्रिंगल के रिकॉर्ड को तोड़ा था, और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था, जिन्होंने 1992 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। इस समय प्रिंगल 34 साल, 99 दिन के थे।

लियाम प्लंकेट ने एक इंटरव्यू में कहां की सरे के हर एक शख्‍स का शुक्रिया करता हूं, जिन्‍होंने पिछले 3 साल से मेरा सपोर्ट किया, मैंने इन कुछ सालों में काफी शानदार एक्सपीरियंस और आनंद मिला है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों में खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर बेहद खुशी हो रही है। हम उम्मीद करते है की उनका आने वाला करियर बेहद खुशहाल और समृद्ध होगा। खेल जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here