Home व्यवसाय Elon Musk’s Favorite Cryptocurrency List Details in Hindi – 10 क्रिप्‍टोकरेंसी जिनकी...

Elon Musk’s Favorite Cryptocurrency List Details in Hindi – 10 क्रिप्‍टोकरेंसी जिनकी कीमत 100 रुपए से कम है, आसानी से कर सकते है निवेश !

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं एलन मस्‍क की फेवरेट क्रिप्‍टोकरेंसी  लिस्ट के बारे में, साथ ही साथ हम आपको इन सभी क्रिप्टो करेंसी की कीमत के बारे में भी बताएंगे और कैसे और कहा से आप खरीद सकते है ? और भी बहुत कुछ जो आज आपको जानने को मिलने वाला है। भारतीय निवेशिकों का स्‍टॉक, गोल्‍ड के साथ-साथ अब  डिजिटल करेंसी हानि क्रिप्टोकरंसी में काफी रुचि देखि जा रही है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीयों की सबसे पसंदीदा करेंसी ब‍िटकॉइन है, जिसकी कीमत इन दिनों आसमान छू रही है। लेकिन आपको बता दें कि बिटकॉइन के अलावा भी कई क्रिप्टो करेंसी है, जिनमें आप निवेश करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कुछ तो ऐसी हैं जि‍नके दाम भारतीय रुपए के मुकाबले 100 रुपए से कम है।

Elon Musk's Favorite Cryptocurrency List Details in Hindi - 10 Cryptocurrencies whose price is less than 100 rupees, you can invest easily! एलन मस्‍क की फेवरेट क्रिप्‍टोकरेंसी लिस्ट

Elon Musk’s Favorite Cryptocurrency List

एलन मस्‍क की फेवरेट क्रिप्‍टोकरेंसी लिस्ट में सबसे पहला नाम डॉगेकॉइन (Dogecoin) का है। जिसका दाम आज के समय भारतीय रुपए के अनुसार केवल 21.40 रुपए है, जो कुछ सालो में अच्छे खान से रिटर्न दे सकता है। दूसरे स्थान पर  सैंड कॉइन (SND) है जो इस समय 80 रूपये पर ट्रेड हो रहा है। एफटीएम की कीमत करीब 55 रुपए है। सीएचआर 33 रुपए पर है, वही कुछ ऐसे कॉइन भी है जिनकी कीमत ₹10 से भी कम है, जिसमे टीआरएक्‍स (TRX)  है, जो इस समय 6.88 रुपए पर ट्रेड हो रहा है। सीईएलआर (CELR) की कीमत 3.75 रुपए है, आईओएसटी (IOST) की कीमत 3.22 रुपए और डीजीबी (DGB) के दाम 4.99 रुपए पर है।

इन क्रि‍प्‍टोकरेंसी की कीमत है 100 रुपए से कम

करेंसी का नाम करेंसी की कीमत (रुपए में)
आईओटीएक्‍स (IOTX) 5.6
एक्‍सआरपी (XRP) 91.50
डॉगेकॉइन (DOGE) 21.40
सैंड (SAND) 80
टीआरएक्‍स (TRX) 6.88
एफटीएम (FTM) 54.91
सीएचआर (CHR) 33.22
कोटी (COTI) 24.44
सीईएलआर (CELR) 3.75
वेट (VAT) 9.65
रेन (REN) 56.25
पीएनटी (PNT) 89.90
आईओएसटी (IOST) 3.22
डीजीबी (DGB) 4.99
सीटीएसआई (CTSI) 59.80
एक्‍सएलएम (XLM) 26.466
एचबीएआर (HBAR) 19.26
यह डाटा वजीरएक्‍स की वेबसाइट से लिया गया है।

ऊपर दी गई क्रिप्टोकरंसी की सूची में अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो आप Wazirx, CoinSwitch, Binance का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आप क्रिप्टोकरंसी में वही पैसा निवेश करें जिसे आप गवा भी दे तो आपको किसी प्रकार का नुकसान न हो, और हम किस भी नुकसान और फायदे की गारंटी नहीं लेते, आप अपने रिक्स पर निवेश कर सकते है, यह ब्लॉग केवल एजुकेशन पुरपस के लिए लिखा गया है। इसी तरह की जानकारी जानने के लिए आप हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते है।

CoinSwitch Kuber App Review in Hindi & Cryptocurrency 100 Rs में खरीदें और बेचें | एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here