एलेस्टर कुक किया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का फैसला, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखरी मैच: इंग्लैंड के फेमस क्रिकेट और पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा | भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवे और आखरी टेस्ट मैच में वह इंटरनेशनल क्रिकेट को बाये बाये कह देंगे| वर्तमान टेस्ट टीम में कुछ खास कमाल नहीं दिखाने की वजह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा होने का निर्णय लिया है| बता दें किआ एलेस्टर कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैट्समेन है|
33 साल के एलेस्टर कुक ने भारत के साथ चल रही इस टेस्ट सीरीज में अच्छा परफॉर्म नहीं किया था| अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया है| इंग्लैंड के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने भारत के साथ खेले गए 4 टेस्ट मैच में एक भी अर्धशतक तक नहीं लगाया है| अपनी खराब फॉर्म के बाद भी वह टीम में बने हुए थे|
एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच?
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में एलेस्टर कुक का प्रदर्शन
पहला टेस्ट (बर्मिंघम) – पहली पारी में 13 रन, दूसरी पारी में 0
दूसरा टेस्ट (लॉर्ड्स) – पहली पारी में 21 रन
तीसरा टेस्ट (नॉटिंघम) – पहली पारी में 29 रन, दूसरी पारी में 17 रन
चौथा टेस्ट (साउथैम्पटन) – पहली पारी में 17 रन, दूसरी पारी में 12 रन
एलेस्टर कुक का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
क्रिकेट के जनक माने जाने वाले इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एलेस्टर कुक सबसे आगे है| कुक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए है| दुनिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुक छठे स्थान पर है|
टेस्ट क्रिकेटः मैच- 160, रन- 12254, औसत- 46.97, शतक- 32, अर्धशतक- 56, बेस्ट पारी- 294
वनडे क्रिकेट: मैच- 92, रन- 3204, औसत- 36.40, शतक- 5, अर्धशतक- 19, बेस्ट पारी- 137
टी20 क्रिकेट: मैच- 4, रन- 61
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: 2006 से 2018, 15519 रन, 37 शतक, 75 अर्धशतक