Home शायरी युद्घ (Yodha) कोट्स शायरी स्टेटस – War Quotes Shayari Status in Hindi

युद्घ (Yodha) कोट्स शायरी स्टेटस – War Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्ते फ्रेंड्स आपका स्वागत है एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर और आज हम आपके लिए युद्ध से जुड़े कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं। युद्ध शायरी के अलावा आज आपको बड़े युद्ध पर कविता भी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि भारत के इतिहास में युद्ध कई सालो से चले आ रहा है। सबसे पहले हमें राम और रावण का युद्ध देखने को मिला था। इसके अलावा हमे महाभारत में श्री कृष्ण का भी युद्ध देखने को मिला था। इन सब के अलावा आपको भारत की पुस्तक में और भी युद्ध देखने को मिल सकते हैं जैसे कि रानी लष्मी बाई का युद्घ इसके अलावा हक की लड़ाई के युद्ध भी देखने को मिल सकते हैं।

World Animal Day Quotes Shayari Status in Hindi

War Quotes Shayari Status Image in Hindi | युद्घ (Mahabharat Yudh) कोट्स शायरी स्टेटस | युद्ध पर अनमोल वचन | Military Quotes in Hindi | Fighting Quotes in Hindi |
War Quotes Shayari Status in hindi

War Quotes in Hindi

दुनिया के सारे संगठन अप्रभावी हो जायेंगे यदि यह सत्य कि प्रेम द्वेष से शक्तिशाली होता है उन्हें प्रेरित नही करता.

हम सभी को अपने अपने क्षत्रों में उसी समर्पण , उसी उत्साह, और उसी संकल्प के साथ काम करना होगा जो रणभूमि में एक योद्धा को प्रेरित और उत्साहित करती है. और यह सिर्फ बोलना नहीं है, बल्कि वास्तविकता में कर के दिखाना है.

आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा.

War Shayari in Hindi

युद्ध, किसी भी किसी समस्या का स्थाई हल नहीं होता

हजार लड़ाई जीतने से अच्छा है अपने आप को जीतना. फिर जीत तुम्हारी है. इसे तुमसे कोई नहीं ले सकता न ही स्वर्गदूतों द्वारा न ही राक्षसों द्वारा, न ही स्वर्ग या नरक में.

झूठी लड़ाई में कोई सच्ची वीरता नहीं होती.

एक युद्ध्बन्धी वो व्यकी होता है जो तुम्हे मारना चाहता है , पर मार नहीं पता ,और फिर तुमसे कहता है कि उसे मत मारो

मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ जो झगड़ते वक़्त मुस्कुराता है .

अगली दुनिया में हम सेनापतियों से ज्यादा चिकित्सकों को लोगों की जिंदगियों के लिए जवाब देना होगा. ||

War Status in Hindi

हे अर्जुन, केवल भाग्यशाली योद्धा ही ऐसा युद्ध लड़ने का अवसर पाते हैं जो स्वर्ग के द्वार के सामान है. ||

जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है. ||

मुझे इस तथ्य पर गर्व है कि मैंने कभी भी हत्या करने के लिए हथियारों का आविष्कार नहीं किया . ||

एक सिपाही एक रंगीन रिबन के लिए दिलो जान से लडेगा. ||

उनमे से जो अत्याचार नहीं पसंद करते , कई ऐसे होते हैं जो अत्याचारी होते हैं. ||

एक सेना अपने पेट के बल पर आगे बढती है. ||

मौत कुछ भी नहीं है , लेकिन हार कर और लज्जित होकर जीना रोज़ मरने के बराबर है. ||

Dr. Kumar Vishwas Shayari in Hindi – डॉ. कुमार विश्वास की शायरी

Yodha Shayari in Hindi

आपको बता दें कि आज के युग मे लड़ाई या फिर युद्ध के दौरान बड़ी तोपे और बड़े बम का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन पहले जमाने में ज्यादातर तलवार, धनुष बाण और गधे से युद्ध लड़ा जाता था।ये हथियार इतने ज्यादा शक्तिशाली थे कि आज इनके सामने हमारे युग के हथियार कुछ भी नही है। आज आपको हमारे इस आर्टिकल में युद्ध से जुड़े काफी सारे कोट्स, शायरी और स्टेटस दखने को मिल जाएंगे जिसके बारे में अब हम आपको बताने वाले हैं।

युद्ध के लिए तैयार रहना शांति बनाये रखने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है .||

मेरी पहली इच्छा मानवजाति के प्लेग , युद्ध को इस धरती से ख़त्म करने की है . ||

इतिहास कुछ भी नहीं करता . उसके पास आपार धन नहीं होता , वो लड़ियाँ नहीं लड़ता . वो तो मनुष्य हैं, वास्तविक , जीवित , जो ये सब करते हैं . ||

इंसान कैसे इंसानो की मौत पर जीत और ख़ुशी का जश्न मना सकता है ? ||

अनुभव हमें सिखाता है कि कब्ज़ा जमाने के बाद दुश्मन को हटाने की तुलना में उसे कब्ज़ा करने से रोकना कहीं आसान है. ||

युद्घ कोट्स शायरी स्टेटस

जब हमने सैनिकों की कल्पना की तो हमने नागरिकों को एक तरफ नहीं रख दिया . ||

किसी भी तरह की सरकार के अंतर्गत ज़रुरत से बड़ी सेना स्वतंत्रता के लिए अशुभ है , और ख़ास तौर से गणतंत्रवादी स्वतंत्रता के लिए शत्रुतापूर्ण मानी जानी चाहिए . ||

युद्ध ये नहीं तय करता कि कौन सही है बल्कि ये तय करता है कि कौन बचा है . ||

आप मित्र बदल सकते हैं पर पडोसी नहीं . ||

जो कोई भी यूरोप में युद्ध की मशाल जलाता है वो कुछ और नहीं बस अराजकता की कामना कर सकता है . ||

आज आपको यहाँ पर युद्ध पे शायरी देखने को मिल सकती है जैसे कि चुनौती पर शायरी और महत्वपूर्ण शायरी। इसके अलावा आपको युद्ध पर कोट्स भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि युद्ध कोट्स जोकि चुनौती से भरपूर है। इन सबके अलावा आपको युद्ध पर बहादुरी वाली हिंदी और इंग्लिश कविता भी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि कई बार सच्चाई और अच्छाई के लिए भी युद्ध लड़ा जाता है। इसके अलावा कई बार जमीन जायदात के लिए भी भयंकर युद्ध लड़े जाते हैं। आपने भी कभी कभार अपना हक पाने के लिए काफी बार युद्ध, लड़ाई या फिर जंग लड़ी होगी। अगर ऐसा है तो अपनी कहानी को हमारे साथ में शेयर करे और इस आर्टिकल को भी ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट करे। जय हिंद।

कदर शायरी स्टेटस कोट्स & Kadar Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here