Home शायरी विश्व शिक्षक दिवस शायरी व्हाट्सप्प स्टेटस – World Teachers Day Shayari Status...

विश्व शिक्षक दिवस शायरी व्हाट्सप्प स्टेटस – World Teachers Day Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं वर्ल्ड टीचर डे (विश्व शिक्षा दिवस) कोट शायरी स्टेटस इमेज इत्यादि के बारे में, वर्ल्ड टीचर डे हर वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व भर में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक और शिक्षा के महत्व के बारें में पूरी दुनिया को जागरूक करना है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी महान अध्यापकों को सम्मान देने के लिए यह दिवस हर वर्ष मनाया जाता है, क्योंकि माता-पिता के बाद जिसके साथ हम सबसे अधिक समय बिताते हैं वह हमारे अध्यापक होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए बेहतर कोट्स शायरी स्टेटस हिंदी भाषा में लेकर आए है, जिसके लिए आपको आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

Happy World Teachers Day Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp & Facebook, विश्व शिक्षा दिवस शायरी व्हाट्सप्प स्टेटस, वर्ल्ड टीचर्स डे 2020 कोट्स स्टेटस शायरी 
Happy World Teachers Day 2023

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं संदेश 2023 | Happy Teachers Day Wishes in Hindi

प्राचीन इतिहास से लेकर अब तक माता-पिता के बाद सबसे बड़ा दर्जा टीचर्स को दिया गया है, वैसे तो इंसान अपने पूरे जीवन में सीखता रहता है, और कुछ भी सीखने के लिए हमें हमेशा अपने गुरु की आवश्यकता जरूर पढ़ते हैं और इस दुनिया में हर किसी व्यक्ति का गुरु जरूर होता है, प्रणाम अपने गुरुओं (टीचर) का सम्मान जरूर करना चाहिए, क्योंकि हमारी सफलता में पहला नाम उन्ही का होता है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि एक शिक्षक की ताकत क्या होती है ? तो आपको इतिहास के पन्नों को पलट ना होगा यहां पर आपको “महा विद्वान् चाणक्य” के बारें में  पढ़ने को मिलेगा, जिन्होंने साधारण से बालक को उच्च शिक्षा और ज्ञान देकर एक महान और शक्तिशाली व्यक्ति बनाया था, इसने पूरे भारत पर शासन किया था।

शिक्षक दिवस 2023, Happy Teachers Day Images, Hd Wallpapers, Photos, Pictures for Whatsapp 

अधिकतर लोग स्कूल, विद्यालय और कॉलेज में पढ़ाने वाले टीचर को अपना गुरु (टीचर) मानते है, और संभव है की आप भी उन्ही में से हो, लेकिन इन सबके अलावा भी हमारे हमारे जीवन में कई गुरु बनते हैं जो आपको जीवन में काफी कुछ सिखाते है, और हमे इन सभी का तह दिल से सम्मान करना चाहिए, इसके लिए आज हम आपके लिए वर्ल्ड टीचर डे (World Teachers Day) पर बेहतर शायरी कोट्स स्टेटस इत्यादि लेकर आए है, जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अपने गुरु को आदर दे सकते है।

World Teachers Day Shayari Status Quotes in Hindi

काफी लोग ऐसे होते है जो अपने पूरे जीवन में अपने टीचर्स को सामने से कभी भी सम्मान नहीं दे पाते अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आज आपके लिए हम “World Teachers Day Shayari in Hindi” में लेकर आये है, जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं अपने टीचर को भी टैग कर सकते हैं और अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

जब-जब कोई शिष्य गुरू के बतायें मार्ग पर जायेगा,
तो साधरण सा बालक चन्द्रगुप्त मौर्य बनकर आयेगा.
विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरू के बतायें मार्ग पर चलकर दिखाएँ,
आपको विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
Happy World Teachers Day

माता-पिता गुरू होते है,
स्कूल के शिक्षक गुरू होते है,
जाने अनजाने में जिनसे भी हमने कुछ सीखा
हमारे जीवन में वो सब गुरू होते है.

Shikshak Diwas भाषण, निबंध, कविता, Teachers Day Speech, Essay, Poems, Poster, Slogan

विश्व शिक्षा दिवस शायरी व्हाट्सप्प स्टेटस

सही क्या है, गलत क्या है,
ये सब बताते हैं आप,झूठ क्या है और सच क्या है
ये सब समझाते है आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप,

जीवन के हर अँधेरे में,
रौशनी दिखाते हैं आप,

बंद हो जाते हैं जब सारे दरवाज़े
नया रास्ता दिखाते हैं आप,

सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं
जीवन जीना सिखाते हैं आप!

वर्ल्ड टीचर्स डे 2023 कोट्स स्टेटस शायरी

गुरू और ज्ञान जीवन में लाते है प्रकाश,
हृदय के डर को मिटाकर भर देते है विश्वास.
हैप्पी वर्ल्ड टीचर्स डे

गुरू देता है ज्ञान,
ज्ञान बना देता है महान.
विश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

जिसकों ना मिला गुरू का आशीर्वाद,
उसका पूरा जीवन हो गया बर्बाद.

Shikshak Diwas मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images

हम आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा लिखा गया “World Teachers Day Shayari Status Quotes in Hindi” लेख जरूर पसंद आया होगा ? अगर आपको यह आर्टकिले और इस आर्टिकल में दी गई शायरी और स्टेटस पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और टीचर्स के साथ शेयर कर सकते है, इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर आने वाले सभी फेस्टिवल की जानकारी सबसे पहले मिलने वाली है, जिसे जानने के हमारे साथ बने रहे

अन्तराष्ट्रीय दान दिवस 2023 पर शायरी स्टेटस कोट्स 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here