Home त्यौहार अन्तराष्ट्रीय दान दिवस 2020 पर शायरी स्टेटस कोट्स – International Day of...

अन्तराष्ट्रीय दान दिवस 2020 पर शायरी स्टेटस कोट्स – International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi

International Day of Charity Shayari Status Quotes Images in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपसे बात करने वाले है, “अन्तराष्ट्रीय दान दिवस” के बारे में। इस आर्टिकल में केवल आपको अन्तराष्ट्रीय दान दिवस के बारे में ही जानकारी नहीं मिलने वाली, बल्कि आपको “International Day of Charity Shayari Status Quotes” हिंदी भाषा में मिलने वाले है। अन्तराष्ट्रीय दान दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह दान करने का दिन है, आपको बता दे की इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को दान के लिए प्रेरित करना है, ताकि आपके द्वारा दान किए गए राशि और वस्तुओं से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता हो सके।

विश्व साक्षरता दिवस क्यों मनाया जाता है ? International Literacy Day 2020 Quotes Shayari in Hindi

International (World) Day of Charity 2020 Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi, Donation Quotes in Hindi, Giving Quotes in Hindi, Daan Quotes in Hindi, अन्तराष्ट्रीय दान दिवस
अन्तराष्ट्रीय दान दिवस 2020 पर शायरी स्टेटस कोट्स – International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi

यह सत्य है की जब कभी कोई व्यक्ति दान करता है, तो उस इंसान के अंदर बैठा हुआ लालच रुपी दानव का विनाश हो जाता है। जब आप किसी को दान करते है, तो आपको एक अलग प्रकार की खुशी की प्राप्ति होती है, दान करने के बाद आप अपने आपको एक अच्छा इंसान करने लगते हैं और तो और आपके आसपास के लोग आपका सम्मान करने लगते हैं। जीते जी मोक्ष प्राप्त करने के लिए अक्सर लोग दान करते हैं, और गरीब और जरूरतमंदों के लोगों की सहायता करते हैं।

यह जरूरी नहीं है कि दान केवल पैसे के रूप में किया जाये, दान करने के कई अलग-अलग स्वरूप स्वरूप होते है। अगर आपके पास ज्ञान मौजूद है तो आप अपना ज्ञान किसी अज्ञानी को दान कर सकते है। जो बच्चे शिक्षा हसील करने में असमर्थ है, तो आप उसे शिक्षा का ज्ञान दे कर एक प्रकार का दान क्र सकते है। जिस व्यक्ति को इलाज की आवश्यकता है अब तो इलाज करवा कर आप दान कर सकते हैं, को लाने के लिए स्थान चाहिए, तो आप उसके रैन बसेरे का इंतजाम करा कर एक प्रकार का दान कर सकते हैं।

Shikshak Diwas मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज, Happy Teachers Day Messages, Quotes, Shayari, Images

International Day of Charity Shayari in Hindi

हिंदू धर्म या फिर मुस्लिम धर्म या फिर कोई अन्य धर्म सभी धर्मों में दान करने की परंपरा सम्मिलित है, सभी धर्मों की ग्रंथों में दान करने की बाते कही है। सिख धर्म की बात की जाए तो सबसे अधिक दान इसी धर्म में किया जाता है, अमृतसर की स्वर्ण मंदिर जिसे गोल्डन टेंपल भी कहा जाता है, यहां पर सबसे अधिक दान किया जाता है 24 घंटे सातों दिन खाने और रहने की सुविधा जरूरतमंदों को मुहैया कराई जाती है। यह सत्य है कि दान करने के बाद मंकी अंतरात्मा को काफी सुकून मिलता है, कि आपको भी अपने जीवन में दान जरूर करना चाहिए।

दान से वस्तु घटती नहीं बल्कि बढ़ती है.

दान के लिए वर्तमान ही सबसे उचित समय है|

International Day of Charity Status in Hindi

विनम्र भाव से ऐसे दान करना चाहिए जैसे उसके लेने से आप कृतज्ञ हुए.
– डा. के. के. अग्रवाल

जीवन की माप उसके अवधि से नहीं बल्कि उसके दान से है. -पीटर मार्शल

International Day of Charity Quotes in Hindi

अहंकार से तप नष्ट हो जाता है और इधर-उधर कहने से दान फलहीन हो जाता है। – मनु

सत्कारपूर्वक दान दो, स्वहस्त से दान दो, मन से दान दो, ठीक तरह से दोषरहित दान दो। – महात्मा बुद्ध

अन्तराष्ट्रीय दान दिवस शायरी

वैसे तो दान हमेशा गुप्त किया जाता है, लेकिन कुछ दान ना चाहते हुए भी लोगों दिखाना पड़ता है, ताकि आपकी देखन देख अन्य लोग भी गरीबों की सहायता करें और दान करें। अगर आप किसी चैरिटी में दान करते हैं तो आप अपने से परिवा और अपने दोस्तों को भी दान करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, जिसके लिए आप हमारे द्वारा दी गई अन्तराष्ट्रीय दान दिवस शायरी का उपयोग कर सकते हैं।

अहंभाव से दिया गया दान दीनता और विषमता पीसनेवाला और बढ़ानेवाला है। धर्म की अकिंचन भावना से दिया गया दान प्रीति और सद्भाव बढ़ायेगा। – जैनेन्

दानी कभी दु:ख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता। –ऋग्वेद

अन्तराष्ट्रीय दान दिवस कोट्स

तुलसी पंछिन के पिये, घटै न सरिता-नीर। दान दिये धन ना घटै, जो सहाय रघुबीर। – तुलसीदास

जो जल बाहै नाव में, घर में बाहै दाम । दोऊ हाथ उलीचिये, यही सयानो काम । – कबीर

अन्तराष्ट्रीय दान दिवस Slogans

दानी कभी दु:ख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता. – ऋग्वेद

जिस प्रकार आकाश धरती से जल लेकर फिर पृथ्वी पर वर्षा कर देते है, उसी प्रकार सज्जन भी जिस वस्तु को ग्रहण करते हैं उसका दान भी करते हैं. – कालिदास

देने के लिए सद्भावना की जरूरत होती है. – ओविड

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया है आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा, और आप भी अन्तराष्ट्रीय दान दिवस 2020 पर दान करने के लिए प्रेरित हुए होगे। अगर हम पहले से ही दान करते हैं तो आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को दान के लिए प्रेरित करने के लिए अमन के बाद देवी शायरी का उपयोग कर सकते हैं, या आप उन्हें यह आर्टिकल शेयर कर सकते है। इसी प्रकार के इवेंट्स और त्योहारों के बारे में अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

मोबाइल फ़ोन कोट्स शायरी स्टेटस  Mobile Phone Quotes Shayari Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here